Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC buy 5 97 crore shares of concor stock continously down yearly

LIC के पास इस कंपनी के 5.97 करोड़ शेयर, बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी, आपका है क्या दांव?

  • LIC shareholding: भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम ने पब्लिक सेक्टर के रेलवे स्टॉक कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India Ltd -CONCOR) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
LIC के पास इस कंपनी के 5.97 करोड़ शेयर, बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी, आपका है क्या दांव?

LIC shareholding: भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पब्लिक सेक्टर के रेलवे स्टॉक कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India Ltd -CONCOR) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। कंपनी ने बुधवार, 22 जनवरी को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। इस बीच आज कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में मामूली तेजी देखी गई और यह शेयर 758.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

LIC के पास कंपनी के 5.97 करोड़ शेयर

LIC ने कहा कि 6 सितंबर, 2024 और 21 जनवरी, 2025 के बीच CONCOR में उसकी हिस्सेदारी 2.028% बढ़ गई। सितंबर में, LIC के पास CONCOR के 4.74 करोड़ शेयर थे, जो कंपनी में 7.78% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है। कल 21 जनवरी तक शेयरधारिता बढ़कर 5.97 करोड़ शेयर या 9.809% हिस्सेदारी हो गई। इस बीच, अकेले इसी महीने में LIC ने CONCOR के लगभग 40 लाख शेयर हासिल कर लिए थे। दिसंबर 2024 तिमाही के अंत में इसकी हिस्सेदारी 5.57 करोड़ थी, जो 21 जनवरी तक बढ़कर 5.97 करोड़ शेयर हो गई। कंपनी ने ओपन मार्केट में खरीदारी के जरिए CONCOR में हिस्सेदारी खरीदी थी।

ये भी पढ़ें:1 पर 1 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक, ₹231 पर आ गया भाव
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग पर किया था मालामाल, अब महीनेभर में ही 40% हो गया सस्ता, आज शेयर क्रैश

कॉनकॉर शेयर प्राइस परफॉर्मेंस

पीएसयू रेलवे स्टॉक कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों ने पिछले एक साल में खराब प्रदर्शन किया है। इस अवधि के दौरान स्टॉक में 15% की गिरावट आई है। एक महीने, तीन महीने और छह महीने के आधार पर भी, स्टॉक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसमें क्रमशः 3%, 12% और 26% की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह शेयर 4% नीचे आया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 1,193.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 725.25 रुपये है। इसका मार्केट कैप 46,077 मार्केट कैप है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें