Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Water purifier firm kent ro files draft papers ipo promoters sell over 10 million shares

केंट RO का आ रहा आईपीओ, एक करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेंगे कंपनी के मालिक

  • जानकारी के मुताबिक केंट आरओ सिस्टम्स के फाउंडर महेश गुप्ता 1 रुपये फेस वैल्यू के 5,635,088 इक्विटी शेयरों के साथ सबसे बड़ा हिस्सा बेचेंगे। सुनीता गुप्ता और वरुण गुप्ता क्रमशः 3,360,910 और 1,098,570 इक्विटी शेयर बेचेंगे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
केंट RO का आ रहा आईपीओ, एक करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेंगे कंपनी के मालिक

Kent RO Systems IPO: आईपीओ मार्केट की भीड़ में वाटर प्यूरीफायर कंपनी- केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड भी एंट्री करने वाली है। इस कंपनी ने बुधवार को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती कागजात दाखिल किए। बता दें कि इस आईपीओ में प्रमोटर- सुनीता गुप्ता, महेश गुप्ता और वरुण गुप्ता द्वारा सामूहिक रूप से एक करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री की जाएगी।

क्या है डिटेल

जानकारी के मुताबिक केंट आरओ सिस्टम्स के फाउंडर महेश गुप्ता 1 रुपये फेस वैल्यू के 5,635,088 इक्विटी शेयरों के साथ सबसे बड़ा हिस्सा बेचेंगे। सुनीता गुप्ता और वरुण गुप्ता क्रमशः 3,360,910 और 1,098,570 इक्विटी शेयर बेचेंगे। कुल मिलाकर प्रमोटरों ने कंपनी में अपनी 99.77 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 10,094,568 शेयर या 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। केंट आरओ सिस्टम्स के बुक-रनिंग लीड मैनेजर की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड हैं। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम करेंगे।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में केंट ने 1,178 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो 8.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। अप्रैल-सितंबर 2024 के बीच केंट ने 637 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जिसमें वॉटर प्यूरीफायर का कुल योगदान 85 प्रतिशत था। आईपीओ से केंट की बाजार उपस्थिति को और मजबूत करने और सार्वजनिक लिस्टिंग के लाभों का लाभ उठाने की उम्मीद है।

सेबी का नया सिस्टम

केंट का आईपीओ ऐसे समय में आ रहा है जब सेबी इस मार्केट के लिए नए प्रयोग करना चाहता है। दरअसल, सेबी एक ऐसी प्रणाली शुरू करने पर विचार कर रहा है, जहां निवेशक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में शेयर आवंटित होते ही उन्हें बेच सकते हैं। हाल के दिनों में कई आईपीओ में बहुत अधिक अभिदान देखा गया है और कई बार शेयरों के सूचीबद्ध होने के दिन निवेशकों को भारी लाभ हुआ है। ऐसे में अनाधिकृत बाजार की गतिविधियां भी बढ़ी हैं, जहां आवंटन की स्थिति में पहले से तय शर्तों के आधार पर शेयरों को बेचा जा सकता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें