Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rajputana Biodiesel IPO subscription 2md day 80x gmp surges 77 percent premium

खुलते ही पूरा भर गया था यह IPO, अब भी दांव लगाने की होड़, लिस्टिंग पर होगा बंपर मुनाफा! 77% प्रीमियम पर पहुंचा GMP

  • Rajputana Biodiesel IPO: राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 26 नवंबर से खुल चुका है। आज 27 नवंबर यानी बोली के दूसरे दिन इस इश्यू को 80 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on
खुलते ही पूरा भर गया था यह IPO, अब भी दांव लगाने की होड़, लिस्टिंग पर होगा बंपर मुनाफा! 77% प्रीमियम पर पहुंचा GMP

Rajputana Biodiesel IPO: राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 26 नवंबर से खुल चुका है। निवेशक इस इश्यू में 28 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं। आज 27 नवंबर यानी बोली के दूसरे दिन इस इश्यू को 80 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है। बता दें कि पहले दिन यह इश्यू खुलते ही पूरी तरह भर गया था। एसएमई आईपीओ ने रिटेल निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि 24.7 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। राजपूताना बायोडीजल आईपीओ को दूसरे दिन बुधवार शाम 4:03 बजे तक 80.06 गुना सब्सक्राइब किया गया था योग्य संस्थान द्वारा 1.53 गुना और गैर-संस्थागत द्वारा 44.26 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, रिटेल निवेशक ने इस इश्यू को 121.90 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया है।

क्या चल रहा GMP?

राजपूताना बायोडीजल पब्लिक इश्यू के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम 27 नवंबर को 100 रुपये पर पहुंच गया। यानी कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 230 रुपये हो सकती है। इस हिसाब से देखा जाए तो पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 77% तक का फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 20 लाख शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, ₹209 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:खुल गया एक और IPO, ₹100 के पार हो सकती है लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में बंपर तेजी

क्या है डिटेल

रिटेल निवेशकों को इस इश्यू में कम से कम 1,000 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा। इसमें कुल मिलाकर न्यूनतम निवेश 1,30,000 रुपये होगा। शेयर आवंटन स्थिति को 29 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। शेयरों को 2 दिसंबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में जमा किया जाएगा। गैर-आवंटियों के लिए रिफंड 29 नवंबर को शुरू किया जाएगा। एसएमई इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है। और रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है। राजपूताना बायोडीजल आईपीओ के लिए बाजार निर्माता गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें