Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm net loss narrowed to 208 crore rupee JM Financial given 1250 rupee Price Target

पहले से कम हुआ Paytm का घाटा, 1250 रुपये तक जा सकते हैं कंपनी के शेयर

  • दिसंबर 2024 तिमाही में पेटीएम का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 208.3 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 219.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। JM फाइनेंशियल ने पेटीएम के शेयरों को 1250 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
पहले से कम हुआ Paytm का घाटा, 1250 रुपये तक जा सकते हैं कंपनी के शेयर

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा पहले से कम हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पेटीएम का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 208.3 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 219.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर सोमवार को BSE में 919.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेटीएम के शेयरों में और तेजी देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के शेयर 1250 रुपये तक जा सकते हैं।

कंपनी के शेयरों को मिला 1250 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने पेटीएम (Paytm) का कवरेज फिर से शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। जेएम फाइनेंशियल ने कंपनी के शेयरों के लिए 1250 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से कंपनी के शेयरों में करीब 40 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने पेटीएम के शेयरों के लिए 1100 रुपये का टारगेट दिया है।

ये भी पढ़ें:IPO के दाम पर ही लिस्टिंग, फिर रॉकेट बन गए शेयर, 151 गुना से ज्यादा लगा था दांव

1828 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पेटीएम का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 पर्सेंट घटकर 1828 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2851 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़ा है। दिसंबर 2024 तिमाही में पेटीएम अपने एक्सपेंसेज को सालाना आधार पर 31 पर्सेंट घटाकर 2219 करोड़ रुपये पर लाने में कामयाब रही है।

ये भी पढ़ें:9% चढ़े कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, घूसखोरी के आरोपों पर मोतीलाल ओसवाल AMC की सफाई

6 महीने में 100% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर पिछले 6 महीने में 100 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पेटीएम के शेयर 22 जुलाई 2024 को 453 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2025 को 919.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में पेटीएम के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1063 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 310 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें