Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan Jewellers share rallied over 9 Percent Motilal Oswal AMC issued statement on recent social media allegations

9% चढ़े कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, घूसखोरी के आरोपों पर मोतीलाल ओसवाल AMC ने दी सफाई

  • पिछले दो हफ्ते में 33% से ज्यादा लुढ़कने के बाद कल्याण ज्वैलर्स के शेयर सोमवार को 9% से अधिक की तेजी के साथ 548.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की सफाई के बाद शेयरों में यह तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
9% चढ़े कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, घूसखोरी के आरोपों पर मोतीलाल ओसवाल AMC ने दी सफाई

ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर सोमवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 548.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सफाई दी है, इसी के बाद कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में यह तेज उछाल देखने को मिला है। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक इकाई है। पिछले दो हफ्ते में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 33 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी।

कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के दावों को बताया आधारहीन
कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी और इसके ऑफिसर्स के खिलाफ ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे आरोपों का खंडन किया है। कंपनी ने इन आरोपों को आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया है। हाल के हफ्तों में सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह कहा गया कि कल्याण ज्वैलर्स में इनवेस्टमेंट्स के लिए मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिसर्स को घूस दी गई। कल्याण ज्वैलर्स ने पिछले हफ्ते इन दावों का खंडन किया। इसके बावजूद यह अफवाहें बनी रहीं। इन आरोपों की वजह से पिछले 2 हफ्तों में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 33 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही 550 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, IPO में 428 रुपये का था शेयर

3 साल में कंपनी के शेयरों में 690% का उछाल
कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयरों में पिछले 3 साल में 690 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 2 साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 350 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले एक साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 50 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 794.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 322.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 55,500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें