Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Barflex Polyfilms share hits upper circuit after Flat listing IPO Subscribed over 151 time

IPO के दाम पर ही लिस्टिंग, फिर रॉकेट बन गए शेयर, 151 गुना से ज्यादा लगा था दांव

  • बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स के शेयर फ्लैट 60 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 60 रुपये था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 63 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
IPO के दाम पर ही लिस्टिंग, फिर रॉकेट बन गए शेयर, 151 गुना से ज्यादा लगा था दांव

पहले ही दिन मुनाफे की आस लगाए बैठे निवेशकों को बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स की लिस्टिंग पर झटका लगा है। बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स के शेयर फ्लैट 60 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में भी कंपनी के शेयर का दाम 60 रुपये था। हालांकि, फ्लैट लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 63 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 10 जनवरी 2025 को खुला था और यह 15 जनवरी तक ओपन रहा।

कंपनी के IPO पर लगा था 151 गुना से ज्यादा दांव
बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स का आईपीओ (Barflex Polyfilms IPO) टोटल 151.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 98.48 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 373.12 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 78.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए 1,20,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:9% चढ़े कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, घूसखोरी के आरोपों पर मोतीलाल ओसवाल AMC की सफाई

क्या करती है कंपनी
बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स (Barflex Polyfilms) की शुरुआत जनवरी 2005 में हुई है। कंपनी COEX फिल्म्स, लैमिनेट्स और लेबल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी, फ्लेक्सिबल पैकेजिंग मैटीरियल का प्रॉडक्शन करती है। कंपनी के पैकेजिंग मैटीरियल्स एफएमसीजी इंडस्ट्री, प्रोसेस्ड फूड्स, इंजीनियरिंग एप्लीकेशंस, फार्मास्युटिकल्स, कॉस्मेटिक्स और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में इस्तेमाल होते हैं। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कंपनी की 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी एडिशनल प्लांट और मशीनरी को खरीदने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी। बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 39.42 करोड़ रुपये तक का था। कंपनी के प्रमोटर्स जयवंत बेरी और नोमिता बेरी हैं। 31 मई 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी में 182 लोग काम कर रहे थे, इनमें 102 फुल टाइम एंप्लॉयीज और 80 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें