Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Shakti Pumps Share jumped 5 Percent Sensex down 1235 Points Know details

लुढ़कते बाजार में भी रॉकेट सा भागा यह शेयर, 5 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • शक्ति पंप्स के शेयर मंगलवार को 5% के उछाल के साथ 1155 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर रहे हैं। शक्ति पंप्स के शेयरों में पिछले एक साल में 550% का उछाल देखने को मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
लुढ़कते बाजार में भी रॉकेट सा भागा यह शेयर, 5 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हाहाकार देखने को मिला है। सेंसेक्स 1235 अंक टूट गया है। इस गिरावट में भी शक्ति पंप्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। शक्ति पंप्स के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 1155 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर रहे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 70 पर्सेंट का उछाल आया है। शक्ति पंप्स ने पिछले दिनों ही अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

एक साल में 550% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) के शेयर एक साल में 550 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2024 को 177.62 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 जनवरी 2025 को 1155 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन महीने में शक्ति पंप्स के शेयरों में 61 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1398 रुपये है। वहीं, शक्ति पंप्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 173.87 रुपये है।

ये भी पढ़ें:500 रुपये से नीचे आए कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, इस साल अब तक 35% से ज्यादा टूटे

5 साल में 2500% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
शक्ति पंप्स के शेयर पिछले 5 साल में 2534 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2020 को 43.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 जनवरी 2025 को 1155 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में शक्ति पंप्स के शेयरों में 1731 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, तीन साल में शक्ति पंप्स के शेयर 1026 पर्सेंट चढ़ गए हैं। दो साल में शक्ति पंप्स के शेयरों में 1588 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:जोमैटो के शेयर धड़ाम, 57% घटा है मुनाफा, 130 रुपये तक का टारगेट प्राइस

कंपनी ने दिए हैं 5 बोनस शेयर
शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) ने पिछले दिनों अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने नवंबर 2024 को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर दिए हैं। शक्ति पंप्स ने इससे पहले अप्रैल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें