Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan Jewellers share dropped below 500 rupee tanked over 35 Percent this year

500 रुपये से नीचे आए कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, इस साल अब तक 35% से ज्यादा टूटे

  • ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार को 7% से ज्यादा की गिरावट के साथ 491.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अब 500 रुपये के नीचे आ गए हैं। इस साल अब तक कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 35% से अधिक लुढ़क गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
500 रुपये से नीचे आए कल्याण ज्वैलर्स के शेयर, इस साल अब तक 35% से ज्यादा टूटे

कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट थम नहीं रही है। कंपनी के शेयर सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को फिर लुढ़क गए हैं। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 491.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अब 500 रुपये के नीचे आ गए हैं। इस साल अब तक कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 794.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 322.05 रुपये है।

प्रमोटर्स ने बढ़ाई अपनी गिरवी हिस्सेदारी
कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के प्रमोटर्स रमेश टी कल्याणरमण और सीताराम टी कल्याणरमण ने कुछ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ अपनी प्लेज्ड होल्डिंग (गिरवी हिस्सेदारी) क्रमशः 1.65 पर्सेंट और 1.85 पर्सेंट बढ़ाई है। यह बात बिजनेसटुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर इस साल 2 जनवरी को 794.60 रुपये पर पहुंच गए थे। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है और कंपनी के शेयर 21 जनवरी 2025 को 491.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:जोमैटो के शेयर धड़ाम, 57% घटा है मुनाफा, 130 रुपये तक का टारगेट प्राइस

थम नहीं रही कंपनी के शेयरों की गिरावट
हाल के हफ्तों में सोशल मीडिया पोस्ट्स में कहा गया है कि मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) के ऑफिसर्स को कल्याण ज्वैलर्स में इनवेस्टमेंट करने के लिए घूस दी गई। हालांकि, कल्याण ज्वैलर्स ने 14 जनवरी को अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान इन दावों का खंडन किया, लेकिन यह अफवाहें बनी हुई हैं। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने भी सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को लेकर अपनी सफाई दी है। कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी और इसके ऑफिसर्स के खिलाफ ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे आरोपों का खंडन किया है। कंपनी ने इन आरोपों को आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर का हाल बेहाल, लगातार करा रहा नुकसान, 2024 में किया था मालामाल

दो हफ्ते में 31% से ज्यादा लुढ़क गए कंपनी के शेयर
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पिछले दो हफ्ते में 31 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। वहीं, एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। एक महीने में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 31 पर्सेंट से अधिक गिर गए हैं। अगर पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 36 पर्सेंट का उछाल आया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें