Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock trent last year best performer stock but down 15 percent in 2025 worst performer

टाटा के इस शेयर का हाल बेहाल, 2024 में किया था मालामाल और अब लगातार करा रहा नुकसान, ब्रोकरेज बोले- बेच दो

  • टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट लिमिटेड आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि टाटा समूह का यह शेयर इस साल अब तक जनवरी में 18% तक लुढ़क गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस शेयर का हाल बेहाल, 2024 में किया था मालामाल और अब लगातार करा रहा नुकसान, ब्रोकरेज बोले- बेच दो

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 5782 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया। बता दें कि टाटा समूह का यह शेयर इस साल अब तक जनवरी महीने के 15 ट्रेडिंग सेशन में करीबन 18% तक लुढ़क गया है। बता दें कि ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों ने निफ्टी 50 इंडेक्स पर न केवल मंगलवार के कारोबारी सेशन में बल्कि जनवरी महीने में भी अब तक सबसे खराब प्रदर्शन किया है। जबकि, पिछले साल 2024 में इसका परफॉर्मेंस शानदार था। ट्रेंट 2024 में 133% से अधिक की बढ़त के साथ निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाला स्टॉक था। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर सेल रेटिंग दी और टारगेट प्राइस घटा दिया था। बता दें कि सालभर में इसका रिटर्न 85% और पांच साल में 900% तक का है।

क्या है डिटेल

आज की गिरावट के साथ ट्रेंट के शेयर अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (डीएमए) से नीचे फिसल गए हैं। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) भी गिरकर 27 पर आ गया है, जिसका मतलब है कि स्टॉक अब 'ओवरसोल्ड' जोन में है। 30 से नीचे आरएसआई रीडिंग का मतलब है कि स्टॉक 'ओवरसोल्ड' में है। स्टॉक अब ₹8,345 के अपने लाइफ टाइम हाई से करीबन 31% कम पर आ गया है, जो पिछले साल 14 अक्टूबर को पहुंचा था।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में हाहाकार, एक दिन में निवेशकों के डूबे ₹5 लाख करोड़, जानिए 5 कारण
ये भी पढ़ें:निवेशकों को धोखा दे रही थी कंपनी! रिटर्न ने चौंकाया, सेबी का एक्शन, ₹67 पर भाव

क्या है टारगेट प्राइस

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने पिछले हफ्ते ट्रेंट पर अपने नोट में लिखा था, 'शेयर की कीमत में शानदार तेजी के बाद मुनाफावसूली करने का समय आ गया है।' ब्रोकरेज ने स्टॉक को इसकी पिछली रेटिंग 'ऐड' से घटाकर 'सेल' कर दिया है। स्टॉक अब कोटक के रिवाइज टारगेट प्राइस ₹5,850 से नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को अभी भी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 तक ट्रेंट अच्छा रेवेन्यू और ईपीएस मिश्रित वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) क्रमशः 29% और 35% दर्ज करेगा। ट्रेंट पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट में से 12 ने 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि पांच में से प्रत्येक के पास क्रमशः 'होल्ड' और 'सेल' रेटिंग है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें