Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato Share dropped over 8 Percent on weak result Share target price 130 rupee

जोमैटो के शेयर धड़ाम, 57% घटा है मुनाफा, 130 रुपये तक का टारगेट प्राइस

  • जोमैटो के शेयर मंगलवार को 11% से अधिक की गिरावट के साथ 210.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जोमैटो का प्रॉफिट 57 पर्सेंट घटा है। मैक्वायरी ने कंपनी के शेयरों को 130 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
जोमैटो के शेयर धड़ाम, 57% घटा है मुनाफा, 130 रुपये तक का टारगेट प्राइस

बाजार खुलते ही जोमैटो के शेयर धड़ाम हो गए हैं। जोमैटो के शेयर मंगलवार को 11 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 210.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को भी लुढ़क गए थे। जोमैटो के शेयरों में यह तेज गिरावट दिसंबर 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। इस बीच, ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों को 130 रुपये तक टारगेट प्राइस दिया है।

मैक्वायरी ने दिया है 130 रुपये का टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने जोमैटो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 130 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। मैक्वायरी का कहना है कि ब्लिंकिट के मार्जिन्स लंबे समय तक निगेटिव रह सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने जोमैटो के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को 275 रुपये से घटाकर 255 रुपये कर दिया है। वहीं, नोमुरा ने जोमैटो के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और कंपनी के शेयरों के लिए 290 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने जोमैटो के शेयरों के लिए 310 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें:5 दिन में 35% चढ़ा VI का शेयर, अब सुप्रीम कोर्ट ने दिया कंपनी के हक में फैसला

57% घटा है कंपनी का तिमाही मुनाफा
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 57 पर्सेंट घटकर 59 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जोमैटो का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू 64 पर्सेंट बढ़कर 5405 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जोमैटो का रेवेन्यू 3288 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर टैक्स भुगतान के बाद जोमैटो का मुनाफा 66 पर्सेंट घटा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जोमैटो का प्रॉफिट 176 करोड़ रुपये था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें