Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor reported 1161 crore rupee profit company Share hits 52 week low

19% घटकर हुंडई मोटर को 1161 करोड़ रुपये का मुनाफा, 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे शेयर

  • ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19% घटा है। कंपनी को दिसंबर 2024 तिमाही में 1161 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 1615.20 रुपये पर पहुंच गए।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
19% घटकर हुंडई मोटर को 1161 करोड़ रुपये का मुनाफा, 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे शेयर

हुंडई मोटर इंडिया का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट घटा है। कंपनी को दिसंबर 2024 तिमाही में 1161 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में हुंडई मोटर इंडिया को 1425 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। डोमेस्टिक सेल्स और एक्सपोर्ट्स कमजोर रहने की वजह से कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट आई है। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर मंगलवार को 52 हफ्ते के लो 1615.20 रुपये पर जा पहुंचे। हालांकि, कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 1622.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी के रेवेन्यू में भी 1.3% की गिरावट
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया का रेवेन्यू 16,648 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 1.3 पर्सेंट घटा है। पिछले साल की समान अवधि में हुंडई मोटर इंडिया का रेवेन्यू 16,875 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में ऑटोमोबाइल कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 11.27 पर्सेंट रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 12.88 पर्सेंट था।

ये भी पढ़ें:IPO प्राइस से भी नीचे आए स्विगी के शेयर, 52 हफ्ते के हाई से 35% से ज्यादा टूटे

तिमाही आधार पर 16% घटा कंपनी का मुनाफा
तिमाही आधार पर हुंडई मोटर इंडिया का नेट प्रॉफिट 16 पर्सेंट घटा है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया का मुनाफा 1375 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में भी 3.5 पर्सेंट की गिरावट आई है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17,260 करोड़ रुपये था। कंपनी में दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान टोटल 1,86,408 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है। कंपनी ने घरेलू मार्केट में 1,46,022 यूनिट्स बेची हैं। कंपनी की सेल्स में SUV सेगमेंट का अहम योगदान रहा है।

ये भी पढ़ें:महीने भर में ही 64% तक टूट गए ये शेयर, निवेशकों को लगा है तगड़ा झटका

1960 रुपये के दाम पर आया था कंपनी का IPO
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर 2024 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 17 अक्टूबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 1960 रुपये था। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर 2024 को BSE में 1931 रुपये पर लिस्ट हुए।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें