Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jai Corp Kalyan Jewellers Kaynes Technology Netweb Technologies Swiggy share dropped up to 64 Percent in a month

महीने भर में ही 64% तक टूट गए ये शेयर, निवेशकों को लगा है तगड़ा झटका

  • एक महीने में सेंसेक्स में करीब 3% की गिरावट आई है। इस गिरावट में कई शेयर ऐसे हैं, जो कि एक महीने में करीब आधे हो गए हैं। जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, उनमें जय कॉर्प, कल्याण ज्वैलर्स, केनेस टेक्नोलॉजी, नेटवेब टेक्नोलॉजीज और स्विगी के शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
महीने भर में ही 64% तक टूट गए ये शेयर, निवेशकों को लगा है तगड़ा झटका

शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 76000 के नीचे कारोबार कर रहा है। बाजार पर बिकवाली का दबाव है। पिछले एक महीने में सेंसेक्स में करीब 3 पर्सेंट की गिरावट आई है। बाजार की इस गिरावट में कई शेयर ऐसे हैं, जो कि पिछले एक महीने में आधे हो गए हैं। जिन कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है, उनमें जय कॉर्प, कल्याण ज्वैलर्स, केनेस टेक्नोलॉजी, नेटवेब टेक्नोलॉजीज और स्विगी के शेयर शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि पिछले एक महीने में इन कंपनियों के शेयर कितने लुढ़क गए हैं...

64% से ज्यादा टूट गए जय कॉर्प के शेयर
जय कॉर्प लिमिटेड के शेयर मंगलवार 28 जनवरी को 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 118.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 64 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। 30 दिसंबर 2024 को जय कॉर्प के शेयर 335.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जनवरी 2025 को 118.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 438 रुपये है।

46% लुढ़क गए नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर 28 जनवरी को 10 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1460.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 46 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2024 को 2711.30 रुपये पर थे। नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर 28 जनवरी 2025 को 1460.35 रुपये पर आ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3060 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1294.35 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹90 तक टूट जाएगा यह शेयर, तीन दिन में चढ़ा था 170%, अब एक्सपर्ट ने चेताया

केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में 40% से अधिक की गिरावट
केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर पिछले एक महीने में करीब 41 पर्सेंट टूट गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 28 जनवरी 2025 को 19 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 4215.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर 30 दिसंबर 2024 को 7182.15 रुपये पर थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 43 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7824.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2425 रुपये है।

ये भी पढ़ें:फिर से डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, 14 बार बोनस शेयर का मिला फायदा

40% से ज्यादा गिर गए कल्याण ज्वैलर्स के शेयर
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार 28 जनवरी 2025 को 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 422.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 40 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 45 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 2 जनवरी 2025 को 794.60 रुपये पर थे, जो कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल है।

28% से ज्यादा लुढ़क गए स्विगी के शेयर
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर मंगलवार 28 जनवरी को 3 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 393.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में स्विगी के शेयरों में 28 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। स्विगी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 617 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 390.70 रुपये है। स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें