Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy Share dropped below IPO Price Tanked over 35 Percent from 52 week High

IPO प्राइस से भी नीचे आए स्विगी के शेयर, 52 हफ्ते के हाई से 35% से ज्यादा टूटे

  • स्विगी के शेयर मंगलवार को इंट्राडे में 4% लुढ़ककर 389.25 रुपये पर पहुंच गए। इस गिरावट के साथ ही स्विगी के शेयर अपने IPO प्राइस से नीचे पहुंच गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
IPO प्राइस से भी नीचे आए स्विगी के शेयर, 52 हफ्ते के हाई से 35% से ज्यादा टूटे

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर मंगलवार को भी लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान 4 पर्सेंट टूटकर 389.25 रुपये पर जा पहुंचे। स्विगी के शेयरों में सोमवार को 9 पर्सेंट और पिछले शुक्रवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को आई गिरावट के साथ ही स्विगी के शेयर अपने IPO प्राइस से नीचे पहुंच गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था। पिछले 6 ट्रेडिंग सेशंस में से 5 में कंपनी के शेयर गिरे हैं। इस दौरान कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।

52 हफ्ते के हाई से 35% से अधिक की गिरावट
स्विगी (Swiggy) के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 35 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 23 दिसंबर 2024 को 617 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 28 जनवरी 2025 को 389.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। हालांकि, मंगलवार 28 जनवरी को कारोबार के आखिर में स्विगी के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। जोमैटो के दिसंबर तिमाही के रिजल्ट पेश किए जाने के बाद से स्विगी के शेयर दबाव में है। स्विगी को अभी दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों का ऐलान करना है।

ये भी पढ़ें:महीने भर में ही 64% तक टूट गए ये शेयर, निवेशकों को लगा है तगड़ा झटका

15 में से 10 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को दी है Buy रेटिंग
स्विगी (Swiggy) का कवरेज करने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 10 ने कंपनी के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी है। यानी, 10 एनालिस्ट्स ने स्विगी के शेयर खरीदने को कहा है। वहीं, 2 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। जबकि, 3 एक्सपर्ट्स ने कंपनी के शेयरों को सेल (Sell) रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ टोटल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को 412 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए। वहीं, लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 455.95 रुपये पर बंद हुए।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें