Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gillette India share surges 18 percent today amid 65 rupees per share dividend record date near

हर शेयर पर ₹65 डिविडेंड दे रही यह कंपनी, आज शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक, ₹125 करोड़ का हुआ है मुनाफा

  • जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹125.97 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में ₹103.95 करोड़ से 21% अधिक है। Q3FY25 में परिचालन से पर्सनल केयर कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) ₹639.46 करोड़ से 7.3% बढ़कर ₹685.55 करोड़ हो गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर ₹65 डिविडेंड दे रही यह कंपनी, आज शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक, ₹125 करोड़ का हुआ है मुनाफा

Gillette India share price: जिलेट इंडिया के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। आज यह शेयर 18% तक चढ़कर 8790.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने आज अपने Q3 नतीजों की घोषणा की है। इसके बाद जिलेट इंडिया के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। इसके अलावा, शेयरों में तेजी के पीछे एक और वजह है। बता दें कि हाल ही में जिलेट इंडिया ने पहले प्रति शेयर ₹65 के डिविडेंड की घोषणा की थी। जिलेट इंडिया डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी, 2025 है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹125.97 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में ₹103.95 करोड़ से 21% अधिक है। Q3FY25 में परिचालन से पर्सनल केयर कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) ₹639.46 करोड़ से 7.3% बढ़कर ₹685.55 करोड़ हो गया।

ये भी पढ़ें:खराब लिस्टिंग के दूसरे ही दिन मॉर्गन स्टेनली ने बेच डाले 7.58 लाख शेयर
ये भी पढ़ें:कंपनी के खरीदे गए 20 लाख शेयर, बाजार खुलते ही टूट पड़े निवेशक, ₹139 पर शेयर

जिलेट इंडिया डिविडेंड

जिलेट इंडिया ने 11 फरवरी को नियामक फाइलिंग में कहा, "...कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 10 फरवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में कंपनी के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर ₹65 का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।" जिलेट इंडिया का डिविडेंडउन शेयरधारकों को देय होगा जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में बुधवार, 19 फरवरी, 2025 (रिकॉर्ड तिथि) को व्यावसायिक घंटों के अंत में शेयरों के लाभकारी मालिकों के रूप में दिखाई देंगे।

कंपनी के शेयरों के हाल

जिलेट इंडिया के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 10,652.10 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 6,191 रुपये है। इसका मार्केट कैप 28,342 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें