Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ajax Engineering shares surges 4 percent after Morgan Stanley offloads 45 crore rupees stake

खराब लिस्टिंग के दूसरे ही दिन मॉर्गन स्टेनली ने बेच डाले 7.58 लाख शेयर, खरीदने की लूट, 52 वीक हाई पर भाव

  • मॉर्गन स्टेनली द्वारा हाल में लिस्टेड कंपनी में 45 करोड़ रुपये के 7.58 लाख से अधिक शेयर बेचने के बाद बीएसई पर अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर 3.8% की उछाल के साथ 618.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
खराब लिस्टिंग के दूसरे ही दिन मॉर्गन स्टेनली ने बेच डाले 7.58 लाख शेयर, खरीदने की लूट, 52 वीक हाई पर भाव

Ajax Engineering shares: अजाक्स इंजीनियरिंग शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% चढ़कर 618.35 रुपये के 52 वीक के हाई पर पहुंच गए थे। लिस्टिंग के दूसरे ही दिन मॉर्गन स्टेनली आईएफएससी फंड के जरिए ब्लॉक डील से शेयरों को 588.74 रुपये प्रति शेयर पर बेचा गया। मॉर्गन स्टेनली द्वारा हाल में लिस्टेड कंपनी में 45 करोड़ रुपये के 7.58 लाख से अधिक शेयर बेचने के बाद बीएसई पर अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर 3.8% की उछाल के साथ 618.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे।

सोमवार को हुई थी लिस्टिंग

बता दें कि कंपनी के शेयरों को बीते सोमवार को ही लिस्टिंग हुई थी। इसके शेयर 9% तक डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए थे। अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर 8.4% छूट पर लिस्ट हुए। यह एनएसई पर 576 रुपये और बीएसई पर 593 रुपये पर लिस्ट हुए। जबकि इसका आईपीओ प्राइस 629 रुपये था। हालांकि, स्टॉक सुधरकर 593.40 रुपये पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:कंपनी के खरीदे गए 20 लाख शेयर, बाजार खुलते ही टूट पड़े निवेशक, ₹139 पर शेयर
ये भी पढ़ें:₹2 पर आ गया ₹32 वाला यह शेयर, लगातार गिरावट के बाद आज ट्रेडिंग बंद, निवेशक कंगाल

IPO को किया गया था 6.45 गुना सब्सक्राइब

बता दें कि अजाक्स इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन 6.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 1,269 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 599-629 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। आईपीओ पूरी तरह 2.01 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था। अजाक्स इंजीनियरिंग एक अग्रणी कंक्रीट उपकरण विनिर्माता है, जिसके पास कंक्रीट अनुप्रयोग से संबंधित उपकरणों, सेवाओं व समाधानों की व्यापक श्रृंखला है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें