Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SecUR Credentials Ltd share huge down from 32 rupees to rs 2 now trading closed

₹2 पर आ गया ₹32 वाला यह शेयर, लगातार गिरावट के बाद आज ट्रेडिंग बंद, निवेशक कंगाल

  • इस साल अब तक बाजार का कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं रहा। शेयर बाजार में इन दिनों लगातार गिरावट देखी जा रही है। विजय केडिया, रेखा झुनझुनवाला समेत अधिकतर निवेशकों के पोर्टफोलियो लाल हैं। इस बीच एक शेयर ऐसा है जो कि निवेशकों को कंगाल कर रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
₹2 पर आ गया ₹32 वाला यह शेयर, लगातार गिरावट के बाद आज ट्रेडिंग बंद, निवेशक कंगाल

SecUR Credentials Ltd: इस साल अब तक बाजार का कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं रहा। शेयर बाजार में इन दिनों लगातार गिरावट देखी जा रही है। विजय केडिया, रेखा झुनझुनवाला समेत अधिकतर निवेशकों के पोर्टफोलियो लाल हैं। इस बीच एक शेयर ऐसा है जो कि निवेशकों को कंगाल कर रहा है। हम बात कर रहे हैं- SecUR क्रेडेंशियल्स लिमिटेड के शेयर की। कंपनी के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। बीते सोमवार को यह शेयर 5% तक गिरकर 2.34 रुपये पर आ गया था और आज मंगलवार को इसकी ट्रेडिंग बंद है।

90% तक टूट गया है शेयर

SecUR क्रेडेंशियल्स लिमिटेड के शेयर पिछले छह महीने में 65% तक टूट गया और सालभर में करीबन 90% तक की गिरावट देखी गई है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 20 रुपये थी। 6 जनवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 32 रुपये के आसपास थी। यानी दो साल में इसमें 94% तक की गिरावट देखी गई। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में दो साल पहले इस शेयर में दस हजार रुपये लगाए होते और अब तक अपने निवेश को बनाए रखे होते तो आज की तारीख में यह 700 रुपये ही रह जाता।

ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹1090 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में हलचल, ₹45 पर आया भाव

कंपनी पर सेबी ने लिया था एक्शन

बता दें कि पिछले साल भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कथित वित्तीय अनियमितताओं और कॉर्पोरेट प्रशासन संबंधी खामियों के कारण महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए पृष्ठभूमि की जांच करने वाली कंपनी SecUR क्रेडेंशियल्स और उसके प्रबंध निदेशक (MD) राहुल बेलवलकर को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। यह कार्रवाई कंपनी और एक्सचेंज के बीच संचार की एक श्रृंखला के बाद होती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें