Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TVS Supply Chain Share surges 10 percent today after tvs motor buy 20 lakh shares via block deal

कंपनी के खरीदे गए 20 लाख शेयर, बाजार खुलते ही टूट पड़े निवेशक, ₹139 पर आया शेयर

  • टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा ब्लॉक डील में 128.86 रुपये प्रति शेयर पर 20,00,000 शेयर खरीदने के एक दिन बाद काउंटर पर खरीदारी देखी गई है। कंपनी के शेयर आज 139.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते सोमवार को इसकी बंद कीमत 127.40 रुपये थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी के खरीदे गए 20 लाख शेयर, बाजार खुलते ही टूट पड़े निवेशक, ₹139 पर आया शेयर

TVS Supply Chain Share: टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयरों में मंगलवार को 10% तक की तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 139.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते सोमवार को इसकी बंद कीमत 127.40 रुपये थी। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा ब्लॉक डील में 128.86 रुपये प्रति शेयर पर 20,00,000 शेयर खरीदने के एक दिन बाद काउंटर पर खरीदारी देखी गई है।

क्या है डिटेल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को एलनजर्स फिन नेट द्वारा 128.86 रुपये प्रति शेयर पर 20,00,000 शेयर बेचने के बाद हिस्सेदारी खरीदी। Q3 में TVS सप्लाई चेन ने 10 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में साल-दर-साल (Y-o-Y) 23.8 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में इसका रेवेन्यू एक साल पहले के 2,221.8 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,444.6 करोड़ रुपये हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (एबिटा) एक साल पहले के 162.1 करोड़ रुपये की तुलना में 132.6 करोड़ रुपये रही। एबिटा मार्जिन 7.3 फीसदी की तुलना में 5.4 फीसदी रहा।

ये भी पढ़ें:₹2 पर आ गया ₹32 वाला यह शेयर, लगातार गिरावट के बाद आज ट्रेडिंग बंद, निवेशक कंगाल
ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹1090 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में हलचल, ₹45 पर आया भाव

कंपनी का कारोबार

स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 217.35 रुपये प्रति शेयर था और स्टॉक का 52-सप्ताह का निचला स्तर 125.3 रुपये प्रति शेयर था। इसका मार्केट कैप 5,865 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में टीवीएस सप्लाई के शेयरों में सेंसेक्स की 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले 33 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस टीवीएस ग्रुप का एक हिस्सा है जो एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करने में माहिर है। कंपनी ऑटोमोटिव, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, इंजीनियरिंग और खुदरा जैसे उद्योगों में वैश्विक और घरेलू ग्राहकों को एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला समाधान प्रदान करती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें