Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ganesh Infraworld IPO open from 29 Nov price band 83 rupees GMP surges

29 नवंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹83, लिस्टिंग पर होगा मुनाफा! ग्रे मार्केट में दे रहा संकेत

  • अगर आप आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस सप्ताह एक और मौका आ रहा है। इस सप्ताह शुक्रवार, 29 नवंबर से एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 3 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on
29 नवंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹83, लिस्टिंग पर होगा मुनाफा! ग्रे मार्केट में दे रहा संकेत

Ganesh Infraworld IPO: अगर आप आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस सप्ताह एक और मौका आ रहा है। इस सप्ताह शुक्रवार, 29 नवंबर से एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 3 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। यह आईपीओ- कंस्ट्रक्शन और संबंधित सर्विस प्रोवाइडर गणेश इंफ्रावर्ल्ड का है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 78-83 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। बुक-बिल्ट इश्यू में कंपनी द्वारा 1.18 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू शामिल है, जिसका मतलब है कि पूरी आईपीओ आय (ऑफर खर्चों को छोड़कर) कंपनी को जाएगी।

क्या है डिटेल

पश्चिम बंगाल स्थित कंपनी इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) सेवाओं में विशेषज्ञता के साथ इंडस्ट्रियल सिविल प्रोजेक्ट्स, रजिस्टेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग्स, सड़क, रेलवे इंफ्रा, बिजली और वाटर डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन और संबद्ध सेवाएं देती है। 31 अगस्त तक इसकी ऑर्डर बुक 574.9 करोड़ रुपये थी, जिसमें 41 चालू परियोजनाएं शामिल थीं। कंपनी का आईपीओ से जुटाई गई रकम में से 70 करोड़ रुपये खर्च करने का इरादा है, बाकी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी।

ये भी पढ़ें:खुलते ही पूरा भर गया था यह IPO, अब भी दांव लगाने की होड़, 77% प्रीमियम पर GMP
ये भी पढ़ें:विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 20 लाख शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, ₹209 पर आया भाव

क्या है अन्य डिटेल

एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 28 नवंबर को खुलेगा। विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रही है। ग्रे मार्केट में आज कंपनी के शेयर 14 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग प्राइस 97 रुपये है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 17% का फायदा हो सकता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें