Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Eco Recycling Limited share surges 26900 percent from 3 rupees do you have

₹3 के शेयर में 26900% की तूफानी तेजी, लगातार दे रहा मुनाफा, अब कंपनी ने किया फंड जुटाने का इंतजाम

  • Multibagger Stock: इको रीसाइक्लिंग लिमिटेड के शेयर ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमत 17 जुलाई 2004 में 3 रुपये के भाव पर थीं। यानी तब से अब तक इसने 26900% का रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को 810 रुपये पर बंद हुए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
₹3 के शेयर में 26900% की तूफानी तेजी, लगातार दे रहा मुनाफा, अब कंपनी ने किया फंड जुटाने का इंतजाम

Multibagger Stock: इको रीसाइक्लिंग लिमिटेड के शेयर (Eco Recycling Limited) ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमत 17 जुलाई 2004 में 3 रुपये के भाव पर थीं। यानी तब से अब तक इसने 26900% का रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को 810 रुपये पर बंद हुए थे। अब कंपनी के शेयर अगले सप्ताह फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी फंड जुटाने जा रही है।

कंपनी के शेयरों के हाल

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एक वेस्ट मैनेजमेंट फर्म इको रीसाइक्लिंग लिमिटेड ने 23 जनवरी को घोषणा की कि कंपनी एक योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) प्रक्रिया के जरिए फंड जुटाना चाहती है। क्यूआईपी फंड जुटाने की प्रक्रिया शेयर बाजार में काम करने वाले योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) जैसे बड़े निवेशकों को अपनी सिक्योरिटीज बेचकर पब्लिकली लिस्टेड कंपनियों के लिए फंड जुटाने की एक प्रक्रिया है। विज्ञप्ति के अनुसार, निदेशक मंडल ने क्यूआईपी इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया है, और विधिज्ञ एसोसिएट्स, एडवोकेट्स प्रस्ताव के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:₹25 तक जा सकता यह शेयर, 3 गुना हुआ है कंपनी का प्रॉफिट, अब कल से फोकस में शेयर
ये भी पढ़ें:57% तक चढ़ सकता यह पावर शेयर, अडानी समूह की है कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

इको रीसाइक्लिंग शेयर प्राइस

शुक्रवार के शेयर बाजार सेशन के बाद इको रीसाइक्लिंग लिमिटेड के शेयर 2.78 प्रतिशत गिरकर ₹810 पर बंद हुए, जबकि पिछले कारोबारी सेशन के दौरान यह ₹830.50 पर बंद हुआ था। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इको रीसाइक्लिंग के शेयर 29 अगस्त, 2024 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹1,215.10 पर पहुंच गए, जबकि 25 जनवरी, 2024 को 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹378 पर था। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक स्टॉक का मार्केट कैप ₹1,558.02 करोड़ है।

मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक साल की अवधि में 104 प्रतिशत से अधिक और पिछले पांच सालों में 2,000 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि, इको रीसाइक्लिंग का स्टॉक साल-दर-तारीख (YTD) आधार पर 16.81 प्रतिशत कम है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें