Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock To Buy Yes Bank Share may go up to 25 rupees posted 3 fold profit q3

₹25 तक जा सकता यह शेयर, 3 गुना हुआ है कंपनी का प्रॉफिट, अब कल से फोकस में रहेंगे शेयर

  • Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर अगले सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 18.25 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि कंपनी ने शनिवार 25 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
₹25 तक जा सकता यह शेयर, 3 गुना हुआ है कंपनी का प्रॉफिट, अब कल से फोकस में रहेंगे शेयर

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर अगले सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 18.25 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि कंपनी ने शनिवार 25 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करीब तीन गुना होकर 612 करोड़ रुपये रहा है। खराब कर्ज के लिए प्रावधानों में कमी आने से यह लाभ हुआ। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 231 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 9,341 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,179 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 7,829 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,984 करोड़ रुपये थी। निजी क्षेत्र के बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर तिमाह में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,017 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:57% तक चढ़ सकता यह पावर शेयर, अडानी समूह की है कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

क्या है डिटेल

महेश एम ओझा, एवीपी- हेन्सेक्स सिक्योरिटीज के शोध ने कहा, “यस बैंक के शेयरों ने ₹17 के आसपास मजबूत आधार बनाया है और ₹19 पर बाधा का सामना कर रहे हैं। यदि स्टॉक निर्णायक आधार पर ₹19 से ऊपर टूटता है, तो यस बैंक के शेयर की कीमत ₹21.50 तक जा सकती है। यदि बैंकिंग स्टॉक बंद पर ₹21.50 से ऊपर तोड़ने में कामयाब होता है, तो यस बैंक के शेयर की कीमत जल्द ही ₹25 तक बढ़ सकती है।”

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें