दो बार बोनस शेयर का तोहफा, छोटकू शेयर ने 6 साल में ही 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़ रुपये
कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयरों ने 6 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। कंपनी ने 6 साल में दो बार बोनस शेयर दिए हैं।

कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर मंगलवार को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर रहे। कंपनी ने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट मंगलवार को कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर 18 पर्सेंट के उछाल के साथ 316.50 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। कंपनी ने पिछले 6 साल में निवेशकों को दो बार बोनस शेयर दिए हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर 26 अप्रैल 2019 को 10.03 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 9,970 शेयर मिलते। कंपनी ने साल 2019 से लेकर अब तक अपने निवेशकों को दो बार 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या 39,880 हो जाती है। कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को 316.50 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 1.26 करोड़ रुपये है।
3 साल में 2371% उछले हैं कंपनी के शेयर
कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर पिछले तीन साल में 2371 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2022 को 13.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2025 को 316.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 621 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर 248 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 92.50 रुपये से बढ़कर 316 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 322 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 92.50 रुपये है।