Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman committed suicide jumping in pond in Muzaffarpur Bihar know cause

बहू के इलाज को पैसे का इंतजाम नहीं हुआ तो सास ने दी जान, बेटे ने बताया पूरा सच; कर्ज में है परिवार

  • मुजफ्फरपुर में एक महिला ने तालाब छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी बहू अस्पताल में भर्ती थी और डॉक्टर का बकाया भरने के लिए पैसे नहीं जुटा पाई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, देवरियाकोठी, एसंThu, 6 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
बहू के इलाज को पैसे का इंतजाम नहीं हुआ तो सास ने दी जान, बेटे ने बताया पूरा सच; कर्ज में है परिवार

बिहार के मुजफ्फरपुर में बहू के इलाज के पैसे नहीं जुटने पर मौत को गले लगा लिया। जिले के धरफरी गांव स्थित पोखर में एक महिला ने छलांग लगाकर जान दे दी। अस्पताल में भर्ती बहू के इलाज के लिए पैसे का इंतजाम नहीं होने पर डुमरी परमानंदपुर निवासी वीणा देवी (45) पोखर में कूद गयी। बुधवार को उसका शव पानी में उपलाता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बताया जा रहा है कि किसी ने महिला को कर्ज भी नहीं दिया। घटना देवरिया थाना क्षेत्र की है।

मृत वीणा देवी के पुत्र सुबोध कुमार (12) ने पुलिस को बताया कि पिता रामएकबाल दास की एक वर्ष पहले मौत हो गई है। भाभी अंजली कुमारी, छोटा भाई सुजीत कुमार (9) और बड़ी बहन संध्या कुमारी घर पर रहती है। बड़ा भाई संदेश दास गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। भाभी का 13 दिन पहले पारू के एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन कर बच्चा हुआ। डॉक्टर ने ऑपरेशन का बकाया 40 हजार मांग रहे थे। घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पैसे का इंतजाम नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें:गया में जेडीयू नेता की हत्या, बेलगाम अपराधियों ने गोलियों से छलनी किया

सुबोध ने बताया कि मां ने कई महाजन से कर्ज मांगा, लेकिन किसी ने नहीं दिया। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे मां ने मुझे सौ का एक नोट दिया, बोली कि कल आएंगे तो देना। महाजन के यहां से पैसा लेकर डॉक्टर को देने जा रही हूं। उसके बाद मां नहीं लौटी। उनकी मौत की खबर आई। मेरी भाभी पर भी समूह का लोन है। इधर, क्लीनिक के प्रबंधक ने बताया कि गुरुवार को मरीज का टांका काटकर घर भेज दिया जाएगा। चांदकेवारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सिपाही प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें:थाना हाजत में युवक की मौत पर बवाल, परिजन लगा रहे गंभीर आरोप, सुसाइड कह रही पुलिस

इस मामले में देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। पुलिस घटना पर नजर बनाए हुए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें