Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder of JDU leader in Gaya Bihar criminals gun shot

बेलगाम अपराधियों ने बेलागंज में जेडीयू महासचिव महेश मिश्रा को गोलियों से छलनी किया

  • गया में जदयू नेता महेश मिश्रा की हत्या कर दी गयी। बीती रात जब वे भोज खाकर लौट करे थे कि रास्ते में बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस छानबीन कर रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गयाThu, 6 Feb 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
बेलगाम अपराधियों ने बेलागंज में जेडीयू महासचिव महेश मिश्रा को गोलियों से छलनी किया

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के नेता भी उनके निशाने पर हैं। ताजा मामला गया से है जहां बेलागंज थाना क्षेत्र के चिराला पंचायत के चिड़िहारा बीघा गांव में अपराधियों ने बेलागंज जदयू महासचिव एवं उप मुखिया महेश मिश्रा की हत्या कर दी। बदमाशों ने बीती रात करीब 9:00 बजे गोली से छलनी कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना बेलागंज पुलिस को मिली मौके पर पहुंच कर घायल अवस्था में इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा जहां रास्ते में उप मुखिया महेश मिश्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस करीब 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार महेश मिश्रा बीती रात भोज खाकर लौट रहे थे। वे अपने घर के पास पहुंच गए थे। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें मरा समझकर बदमाश फरार हो गए। आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े और खून से लथपथ महेश मिश्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन तबतक वे दम तोड़ चुके थे।

ये भी पढ़ें:थाना हाजत में युवक की मौत पर बवाल, परिजन लगा रहे गंभीर आरोप, सुसाइड कह रही पुलिस

घटना जानकारी मिलते ही बेलागंज थानाध्यक्ष अरविंद किशोर और डीएसपी विधि-व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया और घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की। घटना के कारणों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी जुटा रही है। हालांकि, पुराने जमीनी विवाद की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें:दारोगा की पिस्टल छीन फायरिंग,बिहार में यहां स्मैक माफिया के साथ पुलिस की मुठभेड़

घटना को लेकर काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए गांव और इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। पुलिस ने जल्द कांड के उद्भेदन का आश्वासन दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें