Hindi Newsबिहार न्यूज़vigilance department make new plan to caught bribe taker

घूसखोरों को दबोचने के लिए क्या है निगरानी विभाग का नया प्लान, शिकायत करने वालों को भी मिलेगी राहत

  • फिलहाल ट्रैप में जो राशि लगती थी, वह संबंधित शिकायतकर्ता की ही होती थी। घूस लेते रंग हाथ पकड़े जाने के बाद इस राशि को प्रदर्श के तौर पर जमा कर लिया जाता था। यह राशि उस समय तक संबंधित व्यक्ति को नहीं मिलती थी, जब तक इस पर कोर्ट के स्तर से फैसला नहीं आ जाता।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 22 Jan 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
घूसखोरों को दबोचने के लिए क्या है निगरानी विभाग का नया प्लान, शिकायत करने वालों को भी मिलेगी राहत

अब घूसखोरों की खैर नहीं है। दरअसल निगरानी ब्यूरो भ्रष्ट लोक सेवकों खासकर बड़े लोक सेवकों को दबोचने के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसके तहत अब किसी लोक सेवक या सरकारी कर्मी के स्तर से मांगी जाने वाली घूस की राशि को निगरानी ब्यूरो मुहैया कराएगी। ट्रैप कराने के लिए घूस के पैसे ब्यूरो के स्तर से मुहैया कराने की यह पहल पहली बार की जा रही है, हालांकि कानून में इससे संबंधित प्रावधान मौजूद है।

फिलहाल ट्रैप में जो राशि लगती थी, वह संबंधित शिकायतकर्ता की ही होती थी। घूस लेते रंग हाथ पकड़े जाने के बाद इस राशि को प्रदर्श के तौर पर जमा कर लिया जाता था। यह राशि उस समय तक संबंधित व्यक्ति को नहीं मिलती थी, जब तक इस पर कोर्ट के स्तर से फैसला नहीं आ जाता या कोर्ट में इसे प्रस्तुत करके इस राशि को रिलीज कराने की विधिवत प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली जाती है।

ये भी पढ़ें:कौन है कुख्यात जोगा डॉन, सांसद से रंगदारी मांगने में आया नाम;फिलीपींस में है कैद
ये भी पढ़ें:100 करोड़ की ठगी, रूस से कनेक्शन और तौसीफ की तलाश; पटना में मुंबई पुलिस की रेड

इतने समय तक यह राशि निगरानी ब्यूरो में बतौर साक्ष्य जमा रहती थी। इससे शिकायतकर्ता के पैसे इतने लंबे समय तक के लिए फंस जाते थे। इस मामले में ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि यह नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इससे संबंधित सभी तैयारी और ट्रेजरी से राशि का बंदोबस्त कर लिया गया है। अब नई व्यवस्था से शिकायतकर्ता की जेब से पैसे नहीं फंसेंगे।

ये भी पढ़ें:मरते दम तक मोदी के साथ, कैबिनेट छोड़ने वाले बयान से मुकरे जीतनराम मांझी, दी सफाई
अगला लेखऐप पर पढ़ें