Hindi Newsबिहार न्यूज़vigilance department caught two si of rupaspur police station patna for taking bribe

पटना के 2 घूसखोर दारोगा, पहले बाइक चोर को पकड़ लूटी वाहवाही; शाम में रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा

  • गिरफ्तार दारोगा में से एक फिरोज आलम 2019 बैच का है जबकि 2020 बैच के प्रशिक्षु एस आई रंजीत कुमार हैं। बताया जाता है कि फिरोज दो साल और रंजीत करीब छ माह से रूपसपुर थाना में पदस्थापित था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 7 Feb 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
पटना के 2 घूसखोर दारोगा, पहले बाइक चोर को पकड़ लूटी वाहवाही; शाम में रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा

निगरानी ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को पटना के रूपसपुर थाना के दो दारोगा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम एसआई फिरदौस आलम और एसआई रंजीत कुमार हैं। एक दारोगा 2019 बैच के है। इन्हें गिरफ्तार कर फिलहाल निगरानी की हाजत में रखा गया है। शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

गुरुवार की शाम दोनों दारोगा शास्त्रीनगर स्थित हड्डी अस्पताल के पास शिकायतकर्ता तुषार कुमार पांडेय से घूस ले रहे थे, तभी निगरानी टीम ने उन्हें दबोचा। रूपसपुर के तुषार के खिलाफ राहुल कुमार नामक व्यक्ति ने पैसे के लेनदेन से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। इसी केस में उसका बचाव के लिए दोनों दारोगा घूस ले रहे थे।

गिरफ्तार दारोगा में से एक फिरोज आलम 2019 बैच का है जबकि 2020 बैच के प्रशिक्षु एस आई रंजीत कुमार हैं। बताया जाता है कि फिरोज दो साल और रंजीत करीब छ माह से रूपसपुर थाना में पदस्थापित था। गुरुवार को दोपहर में रूपसपुर थाना में एएसपी भानु प्रताप सिंह ने दो माह पहले दो बाईक चोर की गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर प्रेस वार्ता की थी।

उक्त घटना का उद्भेदन करने में दोनों एसआई भी शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेस के वक्त भी फिरोज और रंजीत थाना में मौजूद थे। चोरी हुई बाइक की बरामदगी और दो चोर की गिरफ्तारी होने पर दोनों एसआई की वाहवाही हुई थी। लेकिन, कुछ घंटे बाद शाम को दोनों की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी की खबर मिलते ही थाने में अलग चर्चा होने लगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें