Hindi Newsबिहार न्यूज़UP dharmatma Nishad becomes victim of political conspiracy Mukesh Sahni lashed out at Yogi government

सियासी साजिश का शिकार हुआ यूपी का धर्मात्मा निषाद; योगी सरकार पर बरसे मुकेश सहनी, कर दी ये मांग

वीआईपी चीफ सहनी ने कहा कि मौत को गले लगाने से पहले धर्मात्मा निषाद ने जो सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है। उससे लगता है कि वो कहीं न कहीं राजनीतिक साजिश और सामाजिक दुश्मनी का भी शिकार हुए हैं। धर्मात्मा निषाद मौत मामले पर सहनी ने योगी सरकार पर हमला बोला।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 Feb 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
सियासी साजिश का शिकार हुआ यूपी का धर्मात्मा निषाद; योगी सरकार पर बरसे मुकेश सहनी, कर दी ये मांग

यूपी के महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां में निषाद पार्टी के युवा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने धर्मात्मा निषाद के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना ने यूपी में जंगलराज को उजागर कर दिया है।

'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड जैसे खतरनाक कदम क्यों उठाया और उनके इस आत्मघाती फैसले की वजह क्या है? उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और हर आदमी इन दो सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। पुलिस और सरकार चुप है।

ये भी पढ़ें:सहनी का बड़ा दावा, 2025 में हमारे 40 MLA बनेंगे; कितनी सीट देने जा रहे तेजस्वी?
ये भी पढ़ें:बिहार में मॉडर्न सिटीजन पार्टी का VIP में विलय, क्या बोले मुकेश सहनी
ये भी पढ़ें:न स्पेशल स्टेटस, न विशेष पैकेज की बात; मुकेश सहनी बोले-ये महंगाई बढ़ाने वाला बजट

वीआईपी चीफ सहनी ने कहा कि मौत को गले लगाने से पहले धर्मात्मा निषाद ने जो सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है, वह भी कई बातों की ओर इशारा कर रहा है। जो बातें सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक आशंका है कि धर्मात्मा निषाद कहीं न कहीं राजनीतिक साजिश और सामाजिक दुश्मनी का भी शिकार हुए। इस तरह की सियासी और सामाजिक प्रताड़ना को वे झेल न सके और उन्होंने पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां में रविवार की सुबह घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी पाए जाएं, उन पर कानून सम्मत कार्रवाई हो, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से धर्मात्मा ने पार्टी के ही बड़े नेताओं पर उसके खिलाफ षड्यंत्र रचकर परेशान करने का आरोप अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, उसकी हकीकत क्या है, यह पुलिस को बताना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस घटना को लेकर वीआईपी शांत नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि धर्मात्मा को न्याय दिलाने के लिए पार्टी को जो भी करना होगा, करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें