Hindi Newsबिहार न्यूज़Mukesh Sahni big claim we will have 40 MLAs in 2025 How many seats is Tejashwi going to give

मुकेश सहनी का बड़ा दावा, 2025 में हमारे 40 विधायक बनेंगे; कितनी सीट देने जा रहे तेजस्वी?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर रस्साकशी जारी है। इस बीच ग्रांड अलायंस के सहयोगी वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे 40 विधायक बनेंगे। जिसके बाद अब नई सियासी चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मुकेश सहनी को तेजस्वी कितनी सीटें देंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश सहनी का बड़ा दावा, 2025 में हमारे 40 विधायक बनेंगे; कितनी सीट देने जा रहे तेजस्वी?

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे चार विधायक बने थे, लेकिन आगामी चुनाव में हमारे चार नहीं 40 विधायक बनेंगे। आपको बता दें 2020 के चुनाव में मुकेश सहनी की वीआईपी एनडीए की सहयोगी थी। जो 11 सीटों पर लड़ी थी, जिसमें चार सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले भी सहनी ने कहा था कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो नबंर- एक की कुर्सी पर तेजस्वी, और नंबर-2 की कुर्सी पर वीआईपी होगी। सहनी ने एक सीएम और दो डिप्टी सीएम की वकालत की थी। सहनी ने कहा हमारी प्राथमिकता अपने समाज को आगे बढ़ाना और उनकी आने वाली पीढ़ी को शिक्षित बनाना है।

आपको बता दें आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में माथापच्ची जारी है। आरजेडी सूत्रों के मुताबिक पिछले चुनाव में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था, और 75 सीटें जीती थी। बेहतर स्ट्राइक रेट के लिए इस बार 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है। वहीं कांग्रेस, वाम दलों और अन्य सहयोगियों को 2020 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों में प्रदर्शन के आधार पर सीटें देने के पक्ष में हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटों पर लड़नाे चाहती है। वहीं 2020 में भाकपा माले ने 19 सीटों पर लड़कर 12 सीटें जीती थी। कांग्रेस 70 सीटों पर लड़कर सिर्फ 19 सीटें जीत पाई थी। ऐसे में पिछले चुनाव के स्ट्राइक रेट के आधार पर सीट बंटवारा हो सकता है। 18-20 सीटों में सीपीआई-सीपीएम और मुकेश सहनी की वीआईपी को समेटा जा सकता है। लेकिन सहनी के 40 सीटों पर चुनाव लड़ने और जीतने के दावे ने नई बहस छेड़ दी है। ऐसे में देखना होगा तेजस्वी अपने सहयोगी मुकेश सहनी को कितनी सीटें देते है।

ये भी पढ़ें:न स्पेशल स्टेटस, न विशेष पैकेज की बात; मुकेश सहनी बोले-ये महंगाई बढ़ाने वाला बजट
ये भी पढ़ें:3 उपमुख्यमंत्री बनाएंगे तेजस्वी? मुकेश सहनी के बाद कांग्रेस ने मांगे 2 डिप्टी CM
ये भी पढ़ें:RJD 150 से कम नहीं, कांग्रेस मांगे 70; महागठबंधन में उलझा सीट बंटवारा

सहनी सीवान के पानियाडीह पड़ौली में निषाद मेला सह मठ निगरानी समिति द्वारा आयोजित बाबा ज्योतिष नाथ और बाबू कारीख नाथ मेला में शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना की और बिहार के लोगों के सुख और समृद्धि की कामना की। 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अभी पांच महीने मुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस मेले को राजकीय दर्जा देना चाहिए। उन्होंने हालांकि इसकी घोषणा भी की कि अगर इस सरकार में उस मेले को राजकीय दर्जा नहीं दिया जाता है तो महागठबंधन की सरकार बनते ही इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हमारी ताकत है कि अब समाज का बेटा चुनाव का टिकट मांगता नहीं है, बांटता है।

सहनी ने लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए सबके साथ होने की जरूरत है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आपकी राजनीतिक पार्टी वीआईपी बन चुकी है और यह भी तय है कि आपका यह भाई, यह बेटा एक दिन बिहार का लीडर भी बनेगा। जब लीडर बनेगा तो समाज का कल्याण होगा। उन्होंने निषादों के आरक्षण की मांग करते हुए कहा, कि बिहार के निषादों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है। सहनी ने घोषणा करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया जाएगा और 60 करोड़ का विशेष पैकेज दिया जाएगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें