Hindi Newsबिहार न्यूज़Twist in mother daughter suicide in Gopalganj Bihar FIR registered for murder girl was pregnant

मां-बेटी की खुदकुशी कांड में ट्विस्ट, हत्या का FIR दर्ज; प्रेग्नेंट हुई थी लड़की, प्रेमी के घर खाई थी जहर

  • मृत युवती काजल मिश्रा के भाई व पश्चिम चंपारण जिले के ठकराहा थाने के ठकराहा बजरिया टोला गांव के आशीष मिश्रा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि शारीरिक संबंध बनाने से लड़की प्रेग्नेंट हो गई। लेकिन सूरज शादी के लिए तैयार नहीं था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कुचायकोट, एक संवाददाताSun, 2 Feb 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
मां-बेटी की खुदकुशी कांड में ट्विस्ट, हत्या का FIR दर्ज; प्रेग्नेंट हुई थी लड़की, प्रेमी के घर खाई थी जहर

बिहार के गोपालगंज में गुरुवार की शाम प्रेमी के दरवाजे पर जहर खाकर युवती व उसकी मां की खुदकुशी मामले में नया मोड़ गया है। इस कांड में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। मृत युवती के भाई के बयान पर यह मर्डर केस दर्ज किया गया है। पुलिस नए एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामला जिले के कुचायकोट थाने के मठिया दयाराम गांव का है।

मृत युवती काजल मिश्रा के भाई व पश्चिम चंपारण जिले के ठकराहा थाने के ठकराहा बजरिया टोला गांव के आशीष मिश्रा ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार कुचायकोट थाने के मठिया दयाराम गांव के हरेंद्र मिश्रा की एक बेटी की शादी ठकराहा के राहुल तिवारी के साथ हुई है। जहां सूरज मिश्रा बराबर आते जाते रहता था। उसकी बहन काजल मिश्रा से सूरज मिश्रा की बातचीत होती थी। बातचीत के दौरान सूरज ने काजल से शारीरिक संबंध बना लिया। जिससे वह गर्भवती हो गई।

ये भी पढ़ें:शादी से इनकार पर प्रेमिका ने मां के साथ प्रेमी के घर पर की खुदकुशी

सूरज मिश्रा, उसके पिता हरेंद्र मिश्रा, माता इंदु देवी, भाई लक्ष्मीकांत मिश्रा ने मिलकर शादी करने की बात कह ती और इज्जत का हवाले देते हुए दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसकी बहन काजल और मेरी मां मीरा देवी शादी करने के लिए सूरज मिश्रा तथा उनके परिवार के लोगों से आग्रह करने लगी। इसको लेकर महिला थाने में आवेदन भी दिया गया था। सूरज मिश्रा, हरेंद्र मिश्रा, इंदु देवी व लक्ष्मीकांत मिश्रा महिला थाना बगहा में नोटिस के बाद भी नहीं गए।

ये भी पढ़ें:बिहार में गूंगी महिला से दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप; दो गिरफ्तार

आशीष ने बताया कि सूरज के परिवार के तरफ दहेज में रुपए की मांग की गई। मां और बहन का एलआईसी वाला रुपए घर में थे जो उनलोगों को दे दिया गया। इसके बाद अलग से रुपए का इंतजाम कर 2 लाख 50 हजार रुपए सूरज मिश्रा के माता-पिता और भाई को दिए। वे लोग और रुपए की मांग करने लगे। मेरी मां और बहन ने लाख आरजू विनती की। लेकिन वे लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे

अगला लेखऐप पर पढ़ें