Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD Tejaswi Yadav angry on media person beaten by JDU MP Ajay Mandal in Bhagalpur

हमारी सरकार होती तो... बिहार में पत्रकार की पिटाई पर बोले तेजस्वी यादव, कुंभ हादसे पर दुख जताया

  • पत्रकारों की पिटाई पर तेजस्व यादव डबल इंजन बिहार सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की सरकार होती तो एनडीए के लोग इसे नैशनल मीडिया में सुर्खी बना देते।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सीवानThu, 30 Jan 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
हमारी सरकार होती तो... बिहार में पत्रकार की पिटाई पर बोले तेजस्वी यादव, कुंभ हादसे पर दुख जताया

बिहार के भागलपुर में सोशल मीडिया पत्रकारों की पिटाई पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी-जेडीयू के राज में पदाधिकारी कैसे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में यह घटना हुई होती तो अबतक नैशलन मीडिया में यह मामला छाया रहता। सीवान में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो जनता को क्या क्या सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी। बुधवार को भागलपुर से एक वीडियो वायरल हुआ जिसे आधार बनाकर आरोप लगाया कि जेडीयू के सांसद अजय मंडल ने शोसल मीडिया के पत्रकारों को पटक पीटा। दो घायल पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पत्रकारों की पिटाई पर तेजस्वी ने कहा कि सरकारी पक्ष ने चुप्पी साध ली है। हम लोगों की सरकार होती तो बीजेपी और जदयू के लोग कहते की घोर जंगलराज आ गया है। आज पटना जिले में अपराधी गोलियां चलाते हैं और मीडिया को इंटरव्यू देते हैं कि जरूरत पड़ी तो और चलाएंगे। ऐसे में समझ सकते हैं कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की क्या स्थिति है। पत्रकारों की पिटाई की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। लेकिन इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। माहौल को शांत करने के लिए दो दिनों तक खानापूर्ति होगी और फिर सब भूल जाएंगे। उन्होंने कहा है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो गया है।

ये भी पढ़ें:JDU सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों की पिटाई का आरोप, वीडियो दिखा तेजस्वी ने कसा तंज

प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे के सवाल पर नेत प्रतिपक्ष ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। प्रशासन की जिम्मेदारी तो बनती हैं। न्योता देकर इनते लोगों को बुला रहे हैं तो व्यवस्था पूरी करना चाहिए था। वहां के पुलिस कमिश्नर कुंभ आने के लिए कह रहे थे। मरने वालों में कई लोग बिहार के हैं। ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है।

ये भी पढ़ें:मैं तो बचाने गया था; पत्रकारों को पीटने के आरोप पर JDU सांसद अजय मंडल की सफाई

भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल पर सोशल मीडिया के दो पत्रकारों की पिटाई का आरोप लगा। इससे संबंधित वीडियो भी बुधवार को दोपहर बाद से वायरल होता रहा। दोनों पत्रकार अस्पताल में इलाजरत हैं। देर शाम कुणाल शेखर और सुमित ने तिलकामांझी थाने में सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दी। वहीं सांसद ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सांसद ने कहा, मेरे बॉडीगार्ड के साथ कुछ हुआ था। मैं तो बीचबचाव करने गया था।

ये भी पढ़ें:न सीएम, न सम्राट चौधरी, इनको कोई भाव नहीं देता है; विजय सिन्हा पर भड़के तेजस्वी

सोशल मीडिया के दोनों पत्रकारों का कहना है कि हवाई अड्डा गेट के पास सांसद और उनके सहयोगी ने उन्हें सड़क पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा। वहां पर पुलिस भी मौजूद थी पर कोई भी बीचबचाव करने नहीं आया। उनका आरोप है कि पिटाई के बाद सांसद और उनके सहयोगी ने मोबाइल भी छीन लिया और चले गए। उन्होंने मोबाइल को री-सेट कर दिया जिससे उनके मोबाइल का सारा फोटो, वीडियो और डेटा डिलीट हो गया। इलाजरत सोशल मीडिया पत्रकारों का हाल जानने तिलकामांझी की पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी। तिलकामांझी थानेदार ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें