Hindi Newsबिहार न्यूज़Relief from traffic jam in 6 cities including Gaya Darbhanga rs 487 crore plan aprroved

गया, दरभंगा समेत 6 शहरों में ट्रैफिक जाम से मुक्ति, 487 करोड़ का प्लान मंजूर

गया, दरभंगा समेत बिहार के 6 नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से वाहनचालकों को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला लिया है। इस पर 487 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 Feb 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
गया, दरभंगा समेत 6 शहरों में ट्रैफिक जाम से मुक्ति, 487 करोड़ का प्लान मंजूर

बिहार के 6 शहरों के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। इनमें गया, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, मुंगेर और छपरा शामिल हैं। नीतीश सरकार ने इन नगर निगम क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला लिया है। इस परियोजना पर 487 करोड़ रुपये होंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिली है। पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे स्मार्ट सिटी शहरों में यह व्यवस्था पहले से लागू है।

प्रदेश के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को बताया कि राज्य कैबिनेट ने गया, दरभंगा समेत 6 नगर निगम क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया है। इसकी जिम्मेदारी बेल्ट्रॉन को दी गई है। इसे परामर्श के लिए आईआईटी रूड़की कोलगायागयाहै।

इसके अलावा पूर्णिया और दरभंगा में आधुनिक बस टर्मिनल के निर्माण को भी कैबिनेट से मंजूरी दी गई है। मंत्री ने बताया कि पूर्णिया में 56.03 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण राज्य सरकार के उपक्रम बुडको के द्वारा किया जाएगा। इसी तरह से दरभंगा में 83.78 करोड़ की लागत से बस अड्डा बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:CM नीतीश 444 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, यहां ट्रैफिक रूट भी बदला

सूबे की राजधानी पटना में कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ पर 2.2 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का कार्य अंतिम चरण में है। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस पर वाहनों की आवाजाही जल्द शुरू हो जाएगी। इसके खुलने से अशोक राजपथ पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें