प्रखंड के सभागार में विशेष विकास शिविर को लेकर बैठक संपन्न
जलालगढ़, एक संवाददाता। मंगलवार को जलालगढ़ प्रखंड के सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास शिविर के लिए बैठक की गई।

जलालगढ़, एक संवाददाता। मंगलवार को जलालगढ़ प्रखंड के सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास शिविर के लिए बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि जलालगढ़ प्रखंड के पांच पंचायतों में बुधवार को डॉ. अंबेदकर समग्र सेवा शिविर में बिहार सरकार द्वारा 22 प्रकार की योजनाओं को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एससीएसटी समुदाय के लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा। शिविर में आवेदन मिलने पर समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। वहीं शिविर में राशन कार्ड, उज्जवला योजना, वास-भूमि बंदोबस्ती, जन्म-मृत्यु, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजना का लाभ मिलेगा। बुधवार को जलालगढ़ प्रखंड के पांच पंचायतों में जलालगढ़, सरसौनी, सौंठा, निजगेहूवां, एकम्बा में शिविर का आयोजन होगा। बैठक में शिविर प्रभारी निरंजन कुमार झा, रजनीश कुमार झा, अमीर अजीज, श्रवण कुमार, पंचायत सचिव, अंगद कुमार दास, विकास कुमार वन, विकास कुमार टू, विकास मित्र भावना देवी, विद्यानंद ऋषि, ज्ञानचंद ऋषि, चंद्रकला देवी, बिजली देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।