Hindi Newsबिहार न्यूज़Prime Minister Narendra Modi will meet these 32 people in Purnia list sent from PMO

PM Modi Bihar Visit: पूर्णिया में इन 32 लोगों से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PMO से भेजी गयी सूची

  • PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आते जाते बीस मिनट तक पूर्णिया में रुकेंगे। इस दौरान 32 लोगों से उनकी मुलाकात होगी जिसकी सूची पीएमओ की ओर से जारी की गयी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Feb 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
PM Modi Bihar Visit: पूर्णिया में इन 32 लोगों से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PMO से भेजी गयी सूची

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को भागलपुर में किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह सोमवार को विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। 1.25 में उनका आगमन होगा। पांच मिनट बाद वह भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। 2 बजटकर 10 मिनट पर पीएम भागलपुर पहुंचेंगे। चार बजकर 17 मिनट पर वह वापस पूर्णिया हवाई अड्डा से असम के लिए रवाना होंगे। इस बीच पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट पर 32 लोगों से मुलाकात करेंगे जिसकी सूची पीएमओ से भेजी गयी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया आने और जाने के क्रम में हवाई अड्डा पर 16-16 के ग्रुप में कुल 32 भाजपा और अनुसांगिक संगठन के सदस्यों से मिलेंगे। इस सूची में 16 लोग आगमन के दौरान स्वागत में शामिल हैं। जबकि 16 लोग हवाई से जाने के दौरान शामिल हैं। रिसिविंग में शामिल भाजपा नेता में मुख्य रुप से डॉ हरिनन्दन राय, संतोष पुगलिया, प्रमोद पांडेय, श्याम तपाड़िया, ललित अग्रवाल, दीपक कुमार, विनोदानन्द सिंह, दिलीप कुमार दीपक, संजीव नन्दन सिंह, प्रो. केके सिंह, डॉ लक्षित भरत, सुशांत कुमार दास, गोपाल मोहन सिंह, लखन लाल पंडित, राजेश गुप्ता, कौशल झा शामिल हैं। इनके अलावा सीऑफ में संजय सिंह, डॉ अनील कुमार गुप्ता, तापस दास, संतोष कुमार सिंह, संजय झा, रूद्र नारायण मेहता, रूपेश रंजन, अखिलेश पासवान, आलोक लोहिया, जनार्दन पासवान, सुनील सिन्हा, जगत यादव, आलोक सिंह, आरती जायसवाल, पिंकी साह, सकलदीप राजपाल शामिल हैं। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दी। आने-जाने के क्रम में प्रधानमंत्री दस मिनट हवाई अड्डा पर रुकेंगे।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के भागलपुर दौरे से मोतिहारी में गजब का उत्साह, मिलेगी यह सौगात

पूर्णिया आने पर सीमांचल के चारों जिलों के 32 टकसाली भाजपा नेताओं की ओर से हवाई अड्डा पर ही उनका अभिवादन किया जायेगा। इन नेताओं की सूची पीएमओ से भेजी गयी है। पीएम के आने से पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के अलावा पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एनडीए नेता व कार्यकर्ता के अलावा हजारों किसानों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है। पूर्णिया आने के बाद वह भागलपुर भी गये। रात्रि विश्राम पूर्णिया में ही करेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसपी कार्तिकेय के शर्मा पीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर लगातार मुस्तैद हैं।

ये भी पढ़ें:झूठ और जुमलों की बरसात होगी; PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू ने किया ट्वीट

दोपहर 12 से छह बजे तक वाहनों की नो एंट्री

निर्धरित समय तक बनमनखी से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बनभाग तक ही होगा। इसके बाद शहर में इन वाहनों की नो इंट्री रहेगी। इसके अलावा काझा से शहर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही बनमनखी से थाना चौक एवं बाइपास जाने वाली सड़क, बनभाग से मधुबनी बाजार, गिरजा चौक, फोर्ड कम्पनी चौक एवं लाइन बाजार जाने वाली सड़क, आरएन साह चौक से लाइन बाजार जाने वाली सड़क, पंचमुखी मंदिर से लाइन बाजार जाने वाली सड़क तथा मरंगा चौक से हरदा जाने वाले एनएच पर निर्धारित समयावधि तक वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित किया गया है। यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल ने कहा कि इस दौरान वैकल्पिक रूटों से लोग यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने इस दौरान आमजनों से सहयोग की अपील की है।

ये भी पढ़ें:मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी

44 स्थानों पर अधिकारियों की रहेगी नजर

सोमवार को भागलपुर में कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया के चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्रांजिट विजिट निर्धारित है। इसके लिए चुनापुर से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनापुर से लेकर शहर के 44 स्थानों पर अधिकारियों की नजर रहेगी। जबकि आधा दर्जन रूटों पर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की नो इंट्री लगी रहेगी। हालांकि पीएम का विशेष विमान चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर लैंड करेगा और फिर वे यहीं से भागलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। परन्तु आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एहतियातन यह व्यवस्था की गयी है। पीएम के ट्रांजिट परिभ्रमण को लेकर तैयार रूट प्लान के साथ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें