Hindi Newsबिहार न्यूज़Amazing enthusiasm in Motihari due to PM Modis visit to Bhagalpur, will get this gift

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे से मोतिहारी में गजब का उत्साह, मिलेगी यह सौगात

  • PM Modi Bihar Visit: पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र का भागलपुर से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे से मोतिहारी में गजब का उत्साह, मिलेगी यह सौगात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी के उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के लैब का वर्चुअली उद्घाटन भागलपुर से करेंगे। इसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र के अटल सभागार में एक हजार किसान देखेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र का भागलपुर से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की पावन धरती से किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनके जीवन में खुशहाली आएगी। कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पीपराकोठी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बताया कि इसका प्रसारण सभी प्रखंड केंद्रों पर भी किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के निदेशक डॉ ए कुंडू, कृषि विज्ञान केंद्र के संचालक मनीष कुमार सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से आरंभ होगा।इस मौके पर एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन रमेश कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश्वर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:झूठ और जुमलों की बरसात होगी; PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू ने किया ट्वीट

कैसे काम करेगी लैब

संस्थान के निदेशक डॉ. ए कुंडू ने बताया कि यह मल्टीपल ओव्यूलेशन और एम्ब्रियो ट्रांसफर तकनीक पर आधारित है। इसका उपयोग बेहतर मादा डेयरी जानवरों की प्रजनन दर को बढ़ाने के लिए किया जाता है। एक बढ़िया नस्ल की गाय को सुपर-ओव्यूलेशन को प्रेरित करने के लिए एफएसएच जैसी गतिविधि वाले हार्मोन दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी के तीखे सवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित करने के अलावा राज्य की कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसमें बरौनी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन, मोतिहारी में गोकुल मिशन के क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ, किसान उत्पादक संगठन का उद्घाटन, भागलपुर को कृषि हब बनाने की शुरुआत आदि शामिल है। भागलपुर में सोमवार को हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर हवाई अड्डा अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सुरक्षा रहेगी। न सिर्फ जमीन पर, बल्कि आसमान से भी नजर रहेगी। पीएम की सभा को लेकर लगभग सात सौ पुलिस पदाधिकारी और लगभग तीन हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। राज्य भर से आए 40 से ज्यादा डीएसपी भी ड्यूटी में लगाए गए हैं। भागलपुर और आसपास के जिलों में पदस्थापित दर्जन भर आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें