पटना सासाराम ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे को मंजूरी जल्द, 5 जिलों को होगा फायदा
पटना से आरा होकर सासाराम तक ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाना है। मार्च महीने में इसके निर्माण को मंजूरी मिलने की संभावना है। 120 किलोमीटर लंबे हाइवे का दो चरणों में निर्माण किया जाएगा।

Jबिहार की राजधानी पटना से भोजपुर होते हुए सासाराम तक ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द शुरू होगा। केंद्रीय वित्त कमेटी की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) से मंजूरी मिलते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के पहले ही निर्माण के लिए राशि जारी होने की उम्मीद है। संभावना है कि मार्च महीने में कमेटी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी दे देगी। 3209 करोड़ से 120 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड (नई सड़क) फोरलेन का निर्माण होना है, इससे 5 जिले के लोगों को फायदा होगा।
मालूम हो कि इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 27 सितंबर को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत केंद्र सरकार से स्वीकृति मिली थी। एनएचएआई ने निविदा जारी कर दी है। निर्माण को 6 मार्च तक ठेकेदार आवेदन कर सकते हैं।
पटना से सासाराम जाने में होगी सुविधा
पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए के निर्माण के लिए सोन नदी पर फोरलेन पुल बनेगा। यह सड़क आरा शहर के बाहर से होकर गुजरेगी। भोजपुर के दक्षिण हिस्से की ओर से पटना जाने के लिए वाहन बिना आरा शहर से गुजरे ही पटना की ओर आएंगे। वहीं, सासाराम से पटना तक आने में समय की बचत होगी।
पटना के सदीसोपुर के समीप से शुरू होगा एक्सप्रेस-वे
पटना के कन्हौली से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित सदीसोपुर के समीप स्थित एनएच-131जी से यह एक्सप्रेस-वे बनना है। इसके बाद पटना के घोड़ाटाप के समीप दक्षिण की ओर से सोन नदी के ऊपर पुल का निर्माण किया जाएगा। यह सोन नदी के पश्चिम से आरा के असनी होते हुए गड़हनी में दक्षिण की तरफ से सासाराम के आगे सुअरा होते हुए एनएच-19 यानी वाराणसी जाने वाली सड़क से जुड़ेगा।
पांच जिलों को होगी सुविधा
पटना से आरा होते हुए सासाराम तक सड़क बनने से पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास एवं सासाराम की सड़क जुड़ जाएगी। वहीं विशेष कर नौबतपुर, अरवल, सहार, पीरो, हसन बाजार, संझौली और नोखा के लोगों को लाभ होगा। पटना से भोजपुर, अरवल, रोहतास, सासाराम होते हुए वाराणसी जाने में भी सुविधा होगी।
सड़क का निर्माण दो पैकेज में होना है। पहले पैकेज में सासाराम से आरा के बीच लगभग 75 किलोमीटर का निर्माण होगा। दूसरे पैकेज में लगभग 45 किलोमीटर सड़क का निर्माण आरा से पटना के बीच होगा। इसके लिए 760 करोड़ से 550 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। वहीं, सोन नदी पर लगभग 3 किलोमीटर लंबे फोरलेन पुल का भी निर्माण होगा। इस सड़क को भारत सरकार की ओर से एनएच 119ए का दर्जा दिया गया है।