बुजुर्ग ने 8 साल की बच्ची का रेप किया, 2 लाख में मामला रफा-दफा करने का दबाव भी बनाया
सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में एक 8 साल की बच्ची का 65 साल के शख्स ने बलात्कार कर दिया। पीड़ित परिवार पर पंचायत के जरिए दो लाख में मामला रफादफा करने का दबाव भी बनाया गया।

बिहार के सीतामढ़ी जिले से बलात्कार का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सोनबरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 साल के बुजुर्ग ने एक 8 साल की बच्ची का रेप कर दिया। घटना 18 अप्रैल की बताई जा रही है। बच्ची शौच के लिए बाहर गई थी, तभी आरोपी ने उसके साथ हैवानियत की। बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग ने 2 लाख रुपये देकर पीड़ित परिवार पर इस मामले को रफा-दफा करने का दबाव भी बनाया।
डर और सदमे के कारण बच्ची ने दो दिनों तक किसी को नहीं बताया। 20 अप्रैल को दर्द बढ़ने पर उसने एक महिला को जानकारी दी। महिला ने बच्ची की मां को बताया, तो उसके वह चौंक गई। मासूम का परिवार सोनबरसा थाने पहुंचा। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने पीड़िता के पिता को आवेदन खुद से लिखने या किसी से लिखवाकर लाने को कहा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में मौजूद कुछ लोगों ने उन पर इस केस में समझौता करने की सलाह देकर वहां से लौटा दिया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के दबंगों द्वारा उन्हें दबाव में रखा जा रहा है। पंचों ने दो लाख लेकर मामला रफादफा करने का दवाब बनाया। जब परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यथा को उजागर किया, तब जाकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की और बताया कि पुलिस जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।