कलाकारों पर नीतीश सरकार मेहरबान, मंत्री विजय सिन्हा बोले- ग्रेडिंग कर ट्रेनिंग और काम मिलेगा
- विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनका महकमा राज्यभर की विशिष्टताओं और संस्कृति को विस्तार दे रहा है। बिहार सरकार ग्रेडिंग कर ट्रेनिंग और मंच की व्यस्था करेगी।
बिहार के कलाकारों को नीतीश सरकार सौगात देने जा रही है। उपमुख्यमंत्री-सह-कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्यभर के कलाकारों की ग्रेडिंग की जाएगी। सभी विधाओं के कलाकारों की सूची बनेगी। मंच और प्रशिक्षण दोनों की व्यवस्था हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 38 जिलों में पहलीबार वसंतोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसके पहले मकर संक्रांति उत्सव की भी शुरुआत हुई। वसंतोत्सव को लेकर सभी जिलों को कला संस्कृति विभाग ने 2-2 लाख रुपए जारी किये हैं। कई जिलों में सोमवार को आयोजन भी किये गये।
कला संस्कृति विभाग में अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनका महकमा राज्यभर की विशिष्टताओं और संस्कृति को विस्तार दे रहा है। इस कड़ी में पहले से हो रहे राजकीय महोत्सवों के अलावा कई नए सांस्कृतिक उत्सवों की शुरुआत की गई है। मैथिली, मगही, अंगिका, बज्जिका और भोजपुरी भाषा-भाषी संस्कृति को केन्द्र में रखकर पंचामृत महोत्सव की स्वीकृति दी गई है। सिमरियाधाम महोत्सव और किउल महोत्सव को मंजूरी मिली है।
उन्होंने कहा कि विभाग का पदभार संभालते ही हमने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को पारित कराने की दिशा में पहल की। मुख्यमंत्री जी की विशेष दिलचस्पी के कारण इसे तत्काल लागू कर दिया गया। फिल्म-अध्ययन एवं प्रशिक्षण के लिए एफटीआई पुणे का क्षेत्रीय केन्द्र और नाट्य विधा की शिक्षा के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की शाखा बिहार में खोलने की पहल की जा रही है।
कला संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में अटल कला भवन की स्थापना की जा रही है। यह जिले की सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केन्द्र होगा। कलाकार हमारे राज्य की संस्कृति के असली ब्रांड एम्बेसडर हैं। हमने ह्यगुरु-शिष्य परंपराह्ण पर आधारित लोक एवं शास्त्रत्त्ीय कलाओं के कलाकारों को वित्तीय प्रोत्साहन देने की पहल की है ।