Youth Empowerment through Civil Defense Volunteer Registration in India सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जिले के युवा करेंगे काम, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsYouth Empowerment through Civil Defense Volunteer Registration in India

सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जिले के युवा करेंगे काम

माय भारत ने युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन करने का आह्वान किया है। यह पहल युवाओं को आपात स्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाती है। युवा कार्यक्रम एवं खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जिले के युवा करेंगे काम

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में युवा काम करेंगे। माय भारत ने युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन करने का आह्वान किया है। युवाओं को आपात स्थितियों और संकट के समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को इसमें सशक्त बनाया जाएगा। इसको लेकर यह पहल की गई है। माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के युवाओं से सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में नामांकन करने के लिए आह्वान किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी पहल युवाओं को आपात स्थितियों और संकट के समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

इस अभियान का लक्ष्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी और सशक्त वालंटियर बल का निर्माण करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों एवं अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों में नागरिक प्रशासन का सहयोग कर सके। जिला युवा अधिकारी रश्मि सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए एक मज़बूत, समुदाय-आधारित प्रतिक्रिया तंत्र की स्थापना की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। सिविल डिफेंस वालंटियर इस दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं। वे स्थानीय प्रशासन को बचाव और निकासी अभियान, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, जनसुरक्षा एवं आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास कार्यों में सहयोग प्रदान करते हैं। एक प्रशिक्षित नागरिक बल की आवश्यकता को समझते हुए माय भारत इस राष्ट्रीय मिशन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। जिले के युवाओं से की गई अपील ऊर्जावान युवा वालंटियर नेटवर्क के साथ-साथ अन्य उत्साही युवाओं से भी अपील की गई है कि वे आगे आकर सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में पंजीकरण कर राष्ट्रसेवा में योगदान दें। इस पहल के माध्यम से युवाओं में नागरिक उत्तरदायित्व एवं अनुशासन की भावना विकसित होती है तथा उन्हें संकट की घड़ी में त्वरित कार्यवाही के लिए व्यावहारिक जीवनरक्षक कौशल एवं प्रशिक्षण भी प्राप्त होता है। पोर्टल पर जाकर युवा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।