गोरौल : स्कूलों में नामांकन के लिए निकाली रैली
गोरौल में शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर के बच्चों और शिक्षकों ने नामांकन के लिए रैली निकाली। 'विद्यालय चलो देश गढ़ो, सब पढ़े सब बढ़े' के नारे के साथ बच्चों ने गांव का भ्रमण किया और...
गोरौल। सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर के बच्चे एवं शिक्षकों ने रैली निकाली। विद्यालय चलो देश गढ़ो, सब पढ़े सब बढ़े नारे के साथ बच्चों की टोली गांव का भ्रमण किया। इस दौरान अभिभावकों से बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। एचएम विनोद कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका से कहा कि, जिन बच्चों की उम्र छह वर्ष हो गई है, उन सभी बच्चों की सूची तैयार कर उनका नामांकन पहली कक्षा में करवाएं। रैली में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षिका रिंकू कुमारी, ज्योति भारती, शिक्षक विपिन कुमार, स्नेहा, अनुराग, श्रीनिधि, अनमोल, मानसी, शिवानी, चुलबुली, सत्यम, शिवम, दीपक, विद्या भारती, अंकित, सुजीत, नित्यम, आरुषि, रितेश, चांदनी, अजीत, अनु, मुस्कान, आदर्श, सन्नी, हिमांशु, पीयूष, तेजप्रताप, तेजस्वी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।