एईएस से बचाव के लिए चलेगा जागरूकता अभियान
गोरौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एईएस से बचाव को लेकर बैठक हुई। बीडीओ उदय कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। डॉ. राजेश कुमार ने जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की। आगनबाड़ी...
गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एईएस से बचाव को लेकर बीडीओ उदय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों की एक कमेटी बनाने पर विचार किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि एईएस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी सेविका, आशा और विकास मित्र टोले में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यदि कोई भी बच्चा चमकी की चपेट में आता है तो परिजन इस नंबर 8544421926 पर सूचना दे सकते हैं। अस्पताल में हर तरह की दवा और संसाधन उपलब्ध है। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी, सीडीपीओ सुरभी कुमारी, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. सत्यनारायण पासवान, एलएस नीलम कुमारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।