जमालपुर बाजार की नालियों व सड़कों पर स्थाई व अस्थाई दुकानें हैं तो जल्द हटा लें, 3 दिनों का अल्टीमेटम
जमालपुर नगर परिषद ने अवैध फुटपाथी दुकानदारों को हटाने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने कई दुकानों पर 3 दिन का अल्टीमेटम जारी किया है। अगर दुकानें नहीं हटाई गईं, तो सख्त कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा।...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने एक बार फिर से शहरी बाजार की नालियों व सड़कों से अवैध फुटपाथी दुकानदारों, अस्थायी व स्थायी दुकानदारों को हटाने का निर्णय लिया है। इसबार प्रशासन ने शहर के कई दर्जन अवैध दुकानों पर एक नोटिस चिपका कर 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। इन तीन दिनों में अगर दुकानें नहीं हटायी गयीं तो इसबार ना सिर्फ सख्ती होगी, जबकि जब्ती के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। नप के एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम ने पत्रांक संख्या 691 के तहत निर्गत आदेश के तहत नोटिस चिपकाया है। इधर, नप प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस से अवैध फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान अखबार ने 28 अप्रैल को बाजार की अतिक्रमित नालियों की सफाई नप के लिए चुनौती नामक शीर्षक का प्रकाशन प्रमुख्यता के साथ की थी। प्रकाशन के दो दिनों बाद ही मंगलवार को शहरी क्षेत्र के अधिकांशत: अवैध दुकानों में नोटिस का तामिला कराया जा रहा है।
इन स्थलों पर सबसे ज्यादा है अतिक्रमण
जमालपुर शहर की हृदय स्थली बराट चौक, शनिमंदिर, सदर बाजार, व्हील व्यू होटल रोड, स्टेशन रोड, जुबलीवेल चौक, अवंतिका मोड़, सोनारपट्टी रोड, सम्राट होटल रोड, सदर फांड़ी रोड, भारत माता चौक से कारखाना गेट संख्या छह, जमालपुर धरहरा रोड और जमालपुर स्टेशन रोड पर भारी अतिक्रमण है। यहां मांस, मछली, फल-फलेरी, सब्जी, रस्सी-बाल्टी, जूता-चप्पल, मनहारी सहित चाय-पान और मिठाई की दुकानें नालियों व सड़कों पर वर्षों से काबिज है। हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के दौरान लोग अपनी अपनी दुकानें समेट लेते हैं, लेकिन अभियान की समाप्ति और सुस्ती होते ही पुन: कब्जा जमा लेते हैं।
अवैध स्थाई व अस्थाई दुकानदारों पर लगाया गया था 20 हजार का जुर्माना, बेअसर
बीते वर्ष नप प्रशासन ने अवैध पांच दर्जन दुकानदारों व होल्डिंगधारकों को नोटिस का तामिला कराया था। तथा प्रत्येक दुकानदारों को 20-20 हजार का जुर्माना ठोका था। हालांकि इस जुर्माना के बाद भी लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। लेकिन इस दौरान नालियों से दुकानें हटा हटाकर नालियों की साफ सफाई कराने में सहयोग किया गया था। इधर, कई गृह स्वामी व दुकानदार अपने अपने दुकानें के सामने फुटपाथी दुकानें लगाकर नित्यदिन 200 से लेकर 500 रूपये का किराया वसूल रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जमालपुर शहर की बाजारों में फुटपाथी दुकानदारों का पुन: कब्जा हो गया है। इससे राहगीरों को चलना दूभर हो गया है। वहीं वाहनों से भी जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा नालियों की सफाई कार्य भी प्रभावित होती है, इसलिए इसबार नोटिस दिया गया है। नोटिस के बाद भी ऐसी स्थिति रही तो सख्ती और जब्ती के साथ जुर्माना वसूला जाएगा।
विजयशील गौतम, एग्जीक्यूटिव, नप जमालपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।