विकसित भारत के लिये स्वस्थ युवा जरूरी: कुलपति
कोसी कॉलेज खगड़िया में एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब के सहयोग से सेहत केन्द्र का उद्घाटन हुआ। कुलपति डॉ संजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ और जागरूक युवा समाज के लिए आवश्यक हैं। सेहत केन्द्र का उद्देश्य...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी कॉलेज खगड़िया की एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कोसी कॉलेज में सेहत केन्द्र का उद्घाटन किया गया। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ संजय कुमार ने कहा कि अत्यंत हर्ष की बात है कि मुंगेर विश्वविद्यालय के कोसी कॉलेज में सेहत केन्द्र का उद्घाटन एवं स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वस्थ एवं जागरूक युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस सेहत केन्द्र से कॉलेज के युवा लाभान्वित होंगे। साथ ही विकसित भारत के लिए स्वस्थ युवा का होना आवश्यक है । इससे पहले कार्यक्रम समन्वयक मुनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेहत केन्द्र का उद्देश्य जरूरतमंद युवाओं को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए युवा क्लिनिक से सम्बद्ध करना है। उन्होंने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि इस केन्द्र में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दे पोषण, जनसंख्या नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य, स्वेच्छित रक्तदान आदि का संवर्धन हैं।
गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार सरकार ने मुंगेर विश्वविद्यालय को 7 सेहत केन्द्र की स्वीकृति प्रदान की गई है। विशिष्ट अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनीन्द्र कुमार सिंह और जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवराज सुमन थे। कोशी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कपिलदेव महतो ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय मांझी ने किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक के साथ ही दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।