बिहार में होली पर जगह-जगह मातम; मुजफ्फरपुर, बेगूसराय समेत इन जिलों में 14 लोगों की मौत
बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर विभिन्न जिलों में हुए हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई। जगह-जगह होली के पर्व पर मातम छा गया।

बिहार में होली की खुशियां मातम में बदल गईं, जहां अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में शुक्रवार को 14 लोगों की मौत हो गई। बिहार के कुछ जिलों में शुक्रवार को होली का पर्व मनाया गया। वहीं शनिवार को अधिकतर लोग होली का पर्व उत्साह के साथ मनाएंगे। होली के जश्न के बीच प्रदेश में हादसे की खबर सामने आई है, जिसने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। बिहार में अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मधुबनी और बेगूसराय में चार-चार, मुजफ्फरपुर में तीन, सुपौल में दो और समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई। मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो सगी बहनों समेत चार युवतियों की मौत हो गई। मृ़तकों की पहचान श्रीकांत राय की दो पुत्रियां काजल कुमारी (19) और चंदा कुमारी (25) के अलावा निभा कुमारी (20) और अन्नू कुमारी (19) के रूप में की गई है।
बेगूसराय से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले में 3 अलग-अलग घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में खरहट गांव के चार बच्चे होली खेलने के बाद गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान खरहट गांव निवासी देवराज कुमार (13) और अभिनव कुमार (16) के रूप में की गई है।
वहीं, जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में एक स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के आठ वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गयी है। एक अन्य घटना में जिले के जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर के दीपक कुमार (30) के रूप में की गई है।
इधर, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में झपहा सीआरपीएफ कैंप के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों बाइक पर बैठे 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सुधाकर सहनी (56) और उसके दामाद धर्मेन्द्र सहनी, तथा शिवायपट्टी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुबोध कुमार (28) के रूप में की गई है।
सुपौल से मिली सूचना के अनुसार, जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे संख्या 327 ई पर खट्टर चौक के समीप दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान मलहनमा बलजोड़ा गांव निवासी अमृत कुमार (38) एवं मिर्जा गांव निवासी अजय कुमार (27) के रूप में की गई है।
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनहर गांव निवासी संजन कुमार (24) के रूप में की गई है। वह किशनपुर रेलवे स्टेशन के समीप दुकान चलाता था और शुक्रवार को होली खेलकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान से जा टकराई। इस घटना में संजन की मौत हो गई।