Hindi Newsबिहार न्यूज़more than one lakh fake mobile numbers will block in bihar consumers take it on fake document

1 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबरों के ब्लॉक होने का खतरा, फर्जी कागजात से सिम लेने में यह जिले अव्वल

  • दूरसंचार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, नालंदा आदि जिले के उपभोक्ता हैं जिन्होंने गलत कागजात देकर सिम कार्ड कार्ड खरीदे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 17 Feb 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
1 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबरों के ब्लॉक होने का खतरा, फर्जी कागजात से सिम लेने में यह जिले अव्वल

बिहार के 1.16 लाख उपभोक्ताओं ने गलत कागजात पर सिम कार्ड लिये हैं। इन लोगों के सिम को साइबर ठगी के दौरान पकड़ा गया है। इनके आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद इनके मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया जाएगा। बता दें कि हाल में साइबर ठगी के कई मामले दूर संचार विभाग की पकड़ में आए हैं। जब इसकी जांच हुई तो देखा गया कि ये सभी सिम कार्ड बिहार के अलग-अलग सिम विक्रेताओं से खरीदा गया था। इसके बाद जब सिम विक्रेता से जानकारी ली गयी तो पता चला कि हजारों लोगों ने गलत कागजात देकर सिम कार्ड खरीदा है। इतना ही नहीं एक ही आदमी ने अलग-अलग कागजात देकर कई सिम खरीदे। ऐसे में एक आदमी के नाम पर कई सिम हैं।

नंबर ब्लॉक करने की तैयारी कर रहा विभाग

अब इन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया जाएगा। इसकी तैयारी दूरसंचार विभाग ने शुरू कर दी है। हर जिले से ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है। दूरसंचार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, नालंदा आदि जिले के उपभोक्ता हैं जिन्होंने गलत कागजात देकर सिम कार्ड कार्ड खरीदे हैं।

ये भी पढ़ें:पहले चाकू गोदा फिर गोली मार दी, बिहार में सुबह-सुबह बिजली कर्मचारी का मर्डर

उप महानिदेशक (सुरक्षा), दूरसंचार विभाग, सूर्य प्रकाश ने कहा कि राज्यभर से ऐसे उपभोक्ता पकड़ में आए हैं जो गलत कागजात देकर सिम लिये हैं। ऐसे उपभोक्ता को साइबर ठगी के दौरान पकड़ा गया है। इन उपभोक्ताओं के कागजात का सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बालू, शराब और जमीन माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, कमेटी बना यूं होगा ऐक्शन
अगला लेखऐप पर पढ़ें