Hindi Newsबिहार न्यूज़man stabbed to dead in bihar saran district

घर के पास खड़े युवक की चाकू घोंप कर हत्या, बिहार में सनसनीखेज वारदात

  • बताया जा रहा है कि वह घर के पास खड़ा था तभी पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने किसी बात को लेकर उस पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में अनिल गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सारणSun, 2 Feb 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
घर के पास खड़े युवक की चाकू घोंप कर हत्या, बिहार में सनसनीखेज वारदात

बिहार में चाकू घोंप कर एक युवक की सनसनीखेज हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सारण ज़िले के गड़खा थाना क्षेत्र में इस खून-खराबे को अंजाम दिया गया है। जहां रामपुर बथानी टोले के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शनिवार की रात की है। मृतक 38 वर्षीय अनिल राय गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर बथानी टोला निवासी स्व भीखर राय का पुत्र था।

बताया जा रहा है कि वह घर के पास खड़ा था तभी पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने किसी बात को लेकर उस पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में अनिल गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की तहक़ीक़ात में जूट गई।

ये भी पढ़ें:नेपाल, भूटान से आ रहे फर्जी कॉल की पहचान अब आसान, बिहार में इन दो जगहों पर गेटवे
ये भी पढ़ें:हाथ-पैर और कमर में रस्सी, बिहार में महिला टीचर को खंभे से बांध क्यों बनाया बंधक
अगला लेखऐप पर पढ़ें