Hindi Newsबिहार न्यूज़man shot dead in bihar when he told to give side on road

रास्ते से हटने के लिए कहा तो सीने में गोली मार दी, बिहार में कहां हुई सरेआम गुंडई; SP-DM सब पहुंचे

  • उमेश ने उससे रास्ते से हटने को कहा तो वह भड़क उठा और एयर गन से ही उमेश के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े और उनके नाक-मुंह से खून निकलने लगा। एयर गन से गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे और जख्मी हालत में गिरे उमेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कटिहारTue, 11 Feb 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
रास्ते से हटने के लिए कहा तो सीने में गोली मार दी, बिहार में कहां हुई सरेआम गुंडई; SP-DM सब पहुंचे

बिहार में गजब की गुंडई हुई है। यहां रास्ते से हटने के लिए कहने पर एक शख्स के सीने में गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। दरअसल कटिहार जिले में रास्ता घेरकर खड़े युवक को रास्ते से हटने की बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने एयर गन से ही उमेश चौहान (55 वर्ष) के सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी उमेश को कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन सीने में गोली फंस जाने के कारण उनकी मौत हो गई। घटना सहायक थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका गांव में सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे हुई। हमलावर घटना के बाद से फरार है।

भेरिया रहिका गांव निवासी उमेश चौहान गांव में सपत्नीक रहते थे। थोड़ी ही दूरी पर उनका बेटा भी परिवार के साथ रहता है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह उमेश चौहान अपनी पौत्री खुशी के कपड़े देने बेटे के घर जा रहे थे। घर के पास ही रास्ते में हसनगंज निवासी सूरज चौहान एयर गन लेकर खड़ा था। सूरज की ननिहाल भेरिया रहिका गांव में है और वह यहीं रहता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में नफरत फैलाने की साजिश! धार्मिक स्थल में तोड़फोड़; 3 लोगों को पीटा
ये भी पढ़ें:स्कूल से निकली जुड़वा बहनों को क्यों मार डाला, सरसो के खेत में मिली लाश; सनसनी

उमेश ने उससे रास्ते से हटने को कहा तो वह भड़क उठा और एयर गन से ही उमेश के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े और उनके नाक-मुंह से खून निकलने लगा। एयर गन से गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे और जख्मी हालत में गिरे उमेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के बाद जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, एसडीओ आलोकचंद्र चौधरी, एएसपी अभिजीत कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि अभी पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं मिला है। घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। हमलावर की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा मजदूर, ट्रैक्टर ने कुचला; दर्दनाक मौत
ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दो पक्षों की गोलीबारी में एक मर्डर
अगला लेखऐप पर पढ़ें