Hindi Newsबिहार न्यूज़twine sister murder in gopalganj district bihar

स्कूल से निकली जुड़वा बहनों को क्यों मार डाला, सरसों के खेत में मिली लाश; सनसनी

  • शाम से ही परिजन खोजबीन कर रहे थे। इस बीच रात को सरसों के खेत में दोनों के शव व स्कूल बैग पड़े मिले। परिजनों का गला दबा कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मृतका ऋषि व ऋतिका गांव के मनू सिंह की बेटियां थीं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, थावे, गोपालगंजTue, 11 Feb 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल से निकली जुड़वा बहनों को क्यों मार डाला, सरसों के खेत में मिली लाश; सनसनी

बिहार में दो जुड़वा बहनों की डेड बॉडी मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है। बेटियों के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जिसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। चौंका देने वाली वारदात गोपालगंज जिले की है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटी थीं और बाद में दोनों की लाश मिली।

थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार की रात करीब नौ बजे सरसों के खेत में पांच वर्षीया दो जुड़वा बहनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों बहनें बगल के गांव मठगौतम स्थित प्राथमिक विद्यालय से छुट्टी के बाद तीन बजकर तीस मिनट निकली थीं। लेकिन,रास्ते से ही गायब हो गईं।

ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दो पक्षों की गोलीबारी में एक मर्डर
ये भी पढ़ें:पटना से गुवाहाटी जा रही विमान के इंजन में आई खराबी, दिल्ली से आए इंजीनियर

शाम से ही परिजन खोजबीन कर रहे थे। इस बीच रात को सरसों के खेत में दोनों के शव व स्कूल बैग पड़े मिले। परिजनों का गला दबा कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मृतका ऋषि व ऋतिका गांव के मनू सिंह की बेटियां थीं।

थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि पटीदारों के बीच आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा पटीदारों के एक युवक की पांच माह पूर्व हत्या हुई थी। जिसके प्रतिशोध में दोनों बहनों की हत्या कर दिए जाने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:बिहार में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा मजदूर, ट्रैक्टर ने कुचला; दर्दनाक मौत
ये भी पढ़ें:बिहार में नफरत फैलाने की साजिश! धार्मिक स्थल में तोड़फोड़; 3 लोगों को पीटा
अगला लेखऐप पर पढ़ें