Hindi Newsबिहार न्यूज़Madhubani youth died while jogging in Patna was preparing for Bihar Police Bharti

पटना में जॉगिंग कर रहे मधुबनी के युवक की मौत, पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी

संजय कुमार राउत पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रोजाना की तरह वह दौड़ लगाने के लिए शुक्रवार सुबह स्टेडियम में पहुंचा और अचानक गिरकर उसकी मौत हो गई।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 24 Jan 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
पटना में जॉगिंग कर रहे मधुबनी के युवक की मौत, पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह जॉगिंग कर रहे एक युवक की मौत हो गई। घटना चौक थाना क्षेत्र के मनोज कमलिया स्टेडियम की है। मृतक की पहचान संजय राउत के रूप में हुई है। वह मधुबनी जिले का रहने वाला था। पटना में रहकर बीपीएससी परीक्षा और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। स्टेडियम में दौड़ लगाने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। ब्रेम हेमरेज होने की आशंका जताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार संजय कुमार राउत पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पास एक किराये के कमरे में रहता था। वह अक्सर सुबह जॉगिंग के लिए जाता था। शुक्रवार सुबह वह स्टेडियम में दौड़ लगाने पहुंचा और अचानक गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें:पटना में 8वीं तक की छुट्टी दो दिन और बढ़ी, अब 25 जनवरी तक स्कूल बंद

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान कर परिजन को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया अत्यधिक ठंड लगने की वजह से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि सर्दी के मौसम में ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें