Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav went to Delhi from Patna with Tejashwi took dig at PM Modi Bihar visit

तेजस्वी के साथ पटना से दिल्ली गए लालू यादव, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कसा तंज

लालू यादव ने दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को भागलपुर में प्रस्तावित किसान जनसभा को लेकर तंज कसा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी के साथ पटना से दिल्ली गए लालू यादव, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कसा तंज

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रविवार शाम को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। लालू अपने बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बेटी सह आरजेडी सांसद मीसा भारती के साथ दिल्ली गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में लालू का रूटीन मेडिकल चेकअप कराया जाना है। दिल्ली रवाना होने से पहले आरजेडी सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर तंज भी कसा।

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी की भागलपुर में सोमवार को होने वाली रैली को लेकर बयान दिया। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “अच्छा है (पीएम) आ रहे हैं, अभी तक (सौगात) नहीं दिए थे तो अब देंगे, अच्छा है।”

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी अपने बंगले तक ही सीमित नहीं रहते, शिवराज सिंह का तेजस्वी पर पलटवार

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसान जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी रेलवे और सड़क की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें