जमीन मालिक को जमीन पर दिलवाया कब्जा
जमीन मालिक को जमीन पर दिलवाया कब्जा

हलसी, ए.सं.। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरारी इमामनगर पंचायत के जहाना गांव में बीते दिनों जमीन को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने हलसी थाना में आवेदन देकर करवाई कि मांग की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाना गांव में 23 डिसमिल जमीन को लेकर हारो यादव के पुत्र राजबल्लभ यादव, खेलावन यादव के पुत्र अखिलेश कुमार से स्व. बनारसी यादव के पुत्र गुलेश्वर यादव से विवाद चल रहा था। खाता 34 खसरा 1277 रखवा 23 डिसमिल पर राजबल्लभ यादव तथा अखलेश कुमार कब्जा किए हुए था। जिसके विरुद्ध गुलेश्वर यादव द्वारा एसडीम कोर्ट में अपील की गई। जिसके बाद एसडीम कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश के बाद मंगलवार को अंचल अधिकारी निशांत कुमार तथा हलसी थाना की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर जमीन मालिक के कब्जे में जमीन करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।