Importance of Iodine for Healthy Pregnancy and Baby Development गर्भवती एवं गर्भस्थ शिशु के विकास के लिए आयोडीन जरूरी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsImportance of Iodine for Healthy Pregnancy and Baby Development

गर्भवती एवं गर्भस्थ शिशु के विकास के लिए आयोडीन जरूरी

गर्भवती एवं गर्भस्थ शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आयोडीन जरूरी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 30 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
गर्भवती एवं गर्भस्थ शिशु के  विकास के लिए आयोडीन जरूरी

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गर्भधारण के साथ ही हर महिला में सुरक्षित प्रसव व स्वस्थ बच्चे के जन्म की पहली चाहत होती है। इसके लिए गर्भवती महिला को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। तभी सुरक्षित प्रसव और स्वस्थ बच्चे का जन्म संभव हो सकता है।थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इसके लिए शरीर में उचित आयोडीन की मात्रा हो, इसको लेकर सजग रहने की जरूरत है। दरअसल, आयोडीन की कमी से गर्भस्थ शिशु का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो सकता है। इसलिए स्वस्थ बच्चे के जन्म के लिए शरीर में पर्याप्त आयोडीन होना बेहद जरूरी है।

गर्भस्थ शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आयोडीन जरूरी

एसीएमओ डॉ एके भारती ने बताया कि गर्भस्थ शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए गर्भवती के शरीर में उचित मात्रा में आयोडीन होना जरूरी है। दरअसल आयोडीन की कमी के कारण कम वजन वाला शिशु जन्म लेता है। इतना ही नहीं ऐस में मृत शिशु का भी जन्म हो सकता है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान हर गर्भवती को आयोडीन को लेकर सजग रहना चाहिए। इसके लिए चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।

आयोडीन युक्त नमक का करें उपयोग

आयोडीन मिट्टी एवं पानी में पाया जाने वाला सूक्ष्म तत्व है। इसकी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए आयोडीन युक्त नमक का सेवन करना चाहिए। यह हर आयु वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है। क्योंकि आयोडीन का शरीर में उचित मात्रा होना हर किसी के लिए जरूरी है। हालांकि अल्पमात्रा में ही आयोडीन हमारे शरीर के लिए जरूरी है।

आयोडीन की कमी महसूस होते ही चिकित्सकों से कराएं जांच

शरीर में आयोडीन की कमी महसूस होते ही तुरंत चिकित्सक से जांच करानी चाहिए। चिकित्सक परामर्श के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। इसका शुरुआती लक्षण है शुष्क त्वचा, बालों का झड़ना, बोली में भारीपन समेत शरीर में अन्य परेशानी महसूस होना। इसलिए आहार के साथ उचित आयोडीन का सेवन करना जरूरी है।

आयोडीन की कमी से कई तरह की होती है परेशानी

आयोडीन एक पोषक तत्व है। जिसकी कमी से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जैसे कि नींद अधिक आना, श्वास व हृदय से संबंधित परेशानी, डिप्रेशन, जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द, गर्भपात, विकलांगता आदि। वयस्कों के लिए सामान्यतः प्रतिदिन 150 माइक्रोग्राम एमसीजी आयोडीन की आवश्यकता होती है। जबकि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला को प्रति दिन 200 एमसीजी जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।